सिंघु बॉर्डर पर एक और हमला, निहंग समुदाय का एक सदस्य गिरफ़्तार

12:19 pm Oct 22, 2021 | सत्य ब्यूरो

सिंघु बॉर्डर पर अब एक निहंग को पोल्ट्री फार्म के मज़दूर का पैर तोड़ने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस ने कहा है कि एक व्यक्ति को गुरुवार को एक चिकन विक्रेता के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसका पैर तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान करनाल के एक निहंग सिख नवीन के रूप में की गई है।

वैसे तो सिंघु बॉर्डर किसानों के विरोध-प्रदर्शन के लिए क़रीब साल भर से चर्चा में है, लेकिन हाल में यहाँ एक दलित लखबीर सिंह की हत्या पर हंगामा हुआ था। हत्या का आरोप कुछ निहंगों पर लगा। इस मामले में कई निहंगों ने आत्मसमर्पण किया था। आरोपियों ने दावा किया था कि लखबीर सिंह की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने सिख पवित्र ग्रंथ को 'अपवित्र' किया था और बेअदबी की थी।

ताज़ा घटना गुरुवार दोपहर की है। मनोज पासवान नाम का एक शख्स डिलीवरी के लिए कुछ मुर्गियों को ठेले पर ले जा रहा था। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने चिकन विक्रेता से उसे मुफ़्त में चिकन देने के लिए कहा, और जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया, तो बहस छिड़ गई।

सोशल मीडिया पर पासवान का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में उनको यह कहते सुना जा सकता है कि वह एक पोल्ट्री फार्म से चिकन ले जा रहे थे, जब एक व्यक्ति ने उन्हें सिंघु बॉर्डर पर विरोध स्थल पर रोक दिया और मुफ्त में चिकन मांगा। उनका दावा है कि इनकार करने पर उन्हें कुल्हाड़ी की तरह दिखने वाले हथियार से पीटा गया था।

एक वीडियो में पासवान कहते हैं, 'मैंने उससे कहा कि मैं उसे चिकन नहीं दे सकता क्योंकि मुझे दुकानदारों और फार्म मालिक को जवाब देना होता है। मैं एक मज़दूर हूँ और अगर एक भी मुर्गी ग़ायब हो जाएगी तो मेरी नौकरी चली जाएगी।'

एक वीडियो में उन्हें यह कहते भी सुना जा सकता है कि, 'अगर मुर्गियाँ कम पड़ गईं तो मुझ पर चोरी का आरोप लगाया जाएगा। मैंने उसे गिनती दिखाने के लिए अपनी जेब से एक पर्ची निकाली। पर्ची निकालते समय आरोपी ने मेरी जेब में बीड़ी देखी। उसने मुझ पर विरोध स्थल पर बीड़ी पीने का आरोप लगाया। मैंने उससे कहा कि मैंने साइट पर बीड़ी नहीं पी है। मैं इसे कहीं और पीया है। लेकिन उसने मुझे रॉड से मारना शुरू कर दिया।'

'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, कुंडली थाने के एसएचओ रवि कुमार ने कहा, 'आरोपी ने पीड़ित को रॉड से मारा और उसका पैर तोड़ दिया। बाद में पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार है। आरोपी निहंग को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।'