दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब उनकी मंत्री आतिशी की बारी है। केजरीवाल को नोटिस देने के एक दिन बाद रविवार सुबह दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा आतिशी के घर पहुँच गई। रिपोर्टों के अनुसार पुलिस आम आदमी पार्टी के उन दावों के संबंध में उन्हें नोटिस देने पहुँची है जिसमें आरोप लगाया गया कि भाजपा ने सात आप विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया था।
रिपोर्टों के मुताबिक, जब टीम आतिशी के आवास पर पहुंची तो वह घर पर नहीं थीं। हालाँकि क्राइम ब्रांच की टीम ने काफ़ी देर तक दिल्ली के मंत्री के आने का इंतजार किया। एक वीडियो में क्राइम ब्रांच और मीडिया को दिल्ली में आतिशी के घर के बाहर देखा गया। जब पुलिस की टीम आतिशी के घर से बाहर आई तो उसने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया कि नोटिस दिया या नहीं और थमाया तो किसको।
समझा जाता है कि आतिशी और केजरीवाल से पुलिस वो सबूत चाहती है, जिसके आधार पर उन्होंने आरोप लगाए थे। यह घटनाक्रम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर क़रीब पाँच घंटे के नाटकीय घटनाक्रम के एक दिन बाद आया है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस दिया था, जिसमें उनसे आप के दावों के संबंध में जांच में तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है। क्राइम ब्रांच ने केजरीवाल से उन आप विधायकों के नाम बताने को कहा है जिनसे बीजेपी ने संपर्क करने का दावा किया है।
शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित केजरीवाल के आवास पर उस वक्त ड्रामा सामने आया था जब क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें जांच के सिलसिले में नोटिस देने पहुंची थी।
अपने आवास पर कुछ पुलिसकर्मियों का एक वीडियो साझा करते हुए, केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया था कि दिल्ली में अपराध रोकना उनका कर्तव्य है लेकिन उन्हें नाटक में शामिल किया जा रहा है, इसीलिए दिल्ली में अपराध बढ़ रहा है।
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शनिवार को एक बयान में कहा- कल (शुक्रवार) से दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के आवास पर नोटिस देने से पहले एक मीडिया नौटंकी शुरू करवाई। पुलिस मीडिया लेकर आयी और एक झूठी कहानी चलवाई, और बिना नोटिस दिये चली गई। हम क़ानून का समान करेंगे और क़ानूनी नोटिस भी प्राप्त करने को तैयार हैं। लेकिन भाजपा की पुलिस का मक़सद सिर्फ़ झूठी कहानियाँ प्लांट करवा कर केजरीवाल जी को बदनाम करना है। भाजपा की नौटंकी जारी है।
केजरीवाल, आतिशी ने क्या लगाया था आरोप
पिछले सप्ताह केजरीवाल और आतिशी ने बीजेपी पर आप के विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी ने दिल्ली में उनकी सरकार गिराने के लिए आप के सात विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। बाद में आतिशी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि बीजेपी ने दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस 2.0’ शुरू किया है।केजरीवाल पर ईडी का कार्रवाई
वैसे, अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ ईडी बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। ईडी ने शराब नीति मामले में जारी समन पर पेश नहीं होने के बाद ईडी अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली की अदालत में पहुँची है। इसने केजरीवाल के ख़िलाफ़ एक नई शिकायत दर्ज कराई है। ईडी ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में एक लोक सेवक के आदेश का पालन न करने पर आईपीसी की धारा 174 और ईडी द्वारा जारी समन का पालन न करने पर धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। राऊज एवेन्यू कोर्ट इस मामले की सुनवाई 7 फरवरी को करेगा।
केजरीवाल एक के बाद एक पाँच समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी अब तक अरविंद केजरीवाल को पांच समन जारी कर चुकी है, जिनमें उनसे कथित शराब नीति घोटाले की जांच के लिए पेश होने को कहा गया था।