दिल्ली चुनाव 2025ः क्या निष्पक्ष वोटिंग हो पाएगी, ईवीएम धांधली से कैसे निपटेंगे
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कल बुधवार 5 फरवरी को मतदान है। मंगलवार को दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उससे पहले सोमवार की रात को कालकाजी में बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बेटे और अन्य रिश्तेदारों पर झुग्गी झोंपड़ी बस्ती में जाकर मतदाताओं को धमकाने का आरोप है। दिल्ली के अन्य हिस्सों से भी पैसे बांटने, शराब बांटने के वीडियो मतदान से एक दिन पहले तक आये हैं। बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप लगाये हैं।
मतदान से पहले ही बीजेपी और आप के बीच आरोपों का यह दंगल चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रहा है। इससे चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता धूमिल हो रही है। यह स्थिति दिल्ली के मतदाताओं के विश्वास को भी ठेस पहुंचा रही है। इस बीच केजरीवाल ने ईवीएम की धांधली रोकने के लिए मतदाताओं को कुछ टिप्स दिये हैं। जो इसी रिपोर्ट में नीचे मिल जायेंगे। केजरीवाल के टिप्स रोचक हैं और उसे सभी को जानना चाहिए।
आप के नेताओं का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी मतदाताओं को रुपये और शराब बांटकर उन्हें प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। आप के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि बीजेपी ने चुनावी नियमों को ताक पर रखकर काले धन का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, "बीजेपी लोकतंत्र की रीढ़ तोड़ने पर आमादा है। वे मतदाताओं को रिश्वत देकर चुनावी प्रक्रिया को ध्वस्त कर रहे हैं।" राजौरी गार्डन से बीजेपी प्रत्याशी मनजिन्दर सिंह सिरसा का यह वीडियो काफी वायरल है।
क्या क्या करना पड़ रहा है लोगो को जीतने के लिए।🥲
— 🇮🇳Rohit🇮🇳 (@Rohit_p__) February 4, 2025
जब इलेक्शन ही हैक कर लिया तो EVM क्या चीज़ है। 🤷♂️ https://t.co/wNv1zvJytx pic.twitter.com/VHKxuunJuC
कांग्रेस नेताओं की ओर से भी सिरसा पर ऐसे ही आरोप लगाये गये हैं। इस वीडियो को देखिये-
SHOCKING 🚨
— Harmeet Kaur K (@iamharmeetK) January 2, 2025
Huge lines of Women seen collecting 1000 ₹outside the House of BJP leader Manjinder Singh Sirsa, Who is going to Fight Election in Upcoming Delhi Assembly Election
Earlier Constituency New Delhi's BJP candidate @p_sahibsingh was seen Doing it ( giving out Money )… pic.twitter.com/fTlWBa7uIa
आप ने कई वीडियो और तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें बीजेपी कार्यकर्ताओं को मतदाताओं को नकद राशि और शराब की बोतलें बांटते हुए दिखाया गया है। इन आरोपों के बाद चुनाव आयोग के पास कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। आप ने मांग की है कि चुनाव आयोग तुरंत कड़ी कार्रवाई करे और बीजेपी के खिलाफ दंडात्मक कदम उठाए। यह वीडियो चुनाव आयोग को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर डाला गया है। देखिये-
Shame on you @rajivkumarec
— Dr Ranjan (@AAPforNewIndia) February 4, 2025
Resign and get lost.@ECISVEEP should be taken over by Judicial Body. IAS Officers of Gujarat Cadre who have worked under Modi-Shah are a THREAT to DEMOCRACY. https://t.co/TiJ0bfxTte
मुस्लिमों को अजमेर भेजने का आरोप
बवाना विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं को अजमेर शरीफ भेजने का आरोप भी आप की ओर से लगाया गया है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वीडियो डाला है। आप के एक्स हैंडल पर कहा गया है कि कल (सोमवार) रात बवाना से 20 बसों में पुलिस सुरक्षा में वोटर्स को अजमेर शरीफ भेजा जा रहा था। ताकि लोगों को वोटिंग करने से रोका जा सके। लेकिन आप उम्मीदवार जयभगवान उपकार ने मौके पर पहुंचकर इसका जमकर विरोध किया, जिसके बाद बसों को वापस भेजा गया। दिल्ली के लोग गुंडों की पार्टी को 5 फ़रवरी को सबक़ सिखायेंगे।हार से बौखलाई BJP द्वारा अपनाये जा रहे सारे हथकंडे‼️
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2025
कल रात बवाना से 20 बसों में पुलिस सुरक्षा में वोटर्स को अजमेर शरीफ भेजा जा रहा था। ताकि लोगों को Voting करने से रोका जा सके।
लेकिन AAP उम्मीदवार जयभगवान उपकार जी ने मौके पर पहुंचकर इसका जमकर विरोध किया, जिसके बाद बसों को वापस… pic.twitter.com/XTKfUtwq7y
एक अन्य यूजर ने भी इससे जुड़ा वीडियो डाला है-
आम आदमी पार्टी का @BJP4India पर आरोप
— Amit Pandey (@amitpandaynews) February 4, 2025
बीती रात बवाना विधानसभा में पुलिस सुरक्षा में वोटर्स को भेजा जा रहा था अजमेर
अजमेर भेजने लिए लगाई गई थी 20 बसें
बवाना से @AamAadmiParty उम्मीदवार जयभगवान उपकार ने मौके पर पहुंचकर किया विरोध।
विरोध के बाद रोकी गई बसें।
AAP का आरोप, पूरी… pic.twitter.com/o5L09nlP1W
बीजेपी का आरोप
बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर ठीक ऐसे ही आरोप लगाए हैं। बीजेपी के नेताओं का कहना है कि आप के कार्यकर्ता भी मतदाताओं को रिश्वत देकर उन्हें प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि आप सरकार की तरफ से जनकल्याण योजनाओं के नाम पर मतदाताओं को लुभाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "आप सरकार चुनावी लाभ के लिए सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर रही है। यह चुनावी धांधली का ही एक रूप है।"
5 फ़रवरी को इतना झाड़ू का बटन दबाना है कि अगर ये लोग EVM में गड़बड़ भी करें तो भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़े🧹💯
— AAP (@AamAadmiParty) February 3, 2025
दिल्लीवालों से @ArvindKejriwal जी की अपील🙏
"आप लोग 5 फ़रवरी को जमकर झाड़ू को वोट देना। ये लोग EVM में गड़बड़ी करें तो भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ना चाहिए।
इसके साथ ही हमने… pic.twitter.com/lRgZEQihNx
ईवीएम की धांधली ऐसे रोकेंः केजरीवाल
आप प्रमुख केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में ईवीएम की धांधली रोकने के लिए कुछ टिप्स दिये हैं। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी 5 तारीख की रात को चुनाव वोटिंग, ईवीएम नंबर, बैट्री, कुल वोट आदि की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करेगी। इसमें जो जानकारी शामिल होगी उसमें शामिल है - मतदान केंद्र का नाम या संख्या, उस मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी का नाम, कंट्रोल यूनिट की आईडी, दिन के अंत तक उस बूथ पर डाले गए वोटों की कुल संख्या, मशीन की बैटरी प्रतिशत मतदान के अंत में और पार्टी के मतदान एजेंट का नाम। उन्होंने कहा, "अगर वे मतगणना के दिन नतीजों में हेरफेर करने की कोशिश करते हैं, तो हमारे पास क्रॉस-चेक करने के लिए डेटा होगा।"
केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी ईवीएम के जरिए 10 फीसदी तक वोटों में हेराफेरी कर सकती हैं। इसलिए आपको भारी संख्या में मतदान करने की आवश्यकता है। अगर हम 15 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर लेते हैं तो हम 5 प्रतिशत से भी जीत जाएंगे। हमें 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दीजिए।”