दिल्ली चुनाव: केजरीवाल का दावा- आप की 55 सीटें आ रही हैं
दिल्ली में चुनाव प्रचार सोमवार शाम को खत्म हो गया। हर पार्टी जीत के दावे कर रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने एक ट्वीट में दावा किया कि आप की 55 सीट आ रही हैं। दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं। मतदान 5 फरवरी को है और नतीजे 8 फरवरी को आयेंगे। 2020 के पिछले चुनाव में आप की 62 सीटें आई थीं। बीजेपी को 8 सीटें मिली थीं। कांग्रेस का खाता नहीं खुला था।
मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं लेकिन अगर महिलाएं ज़ोर लगा दें - सभी वोट करने जायें और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें - तो 60 से ज़्यादा भी आ सकती हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2025
केजरीवाल ने एक्स पर कहा- मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं लेकिन अगर महिलाएं ज़ोर लगा दें। सभी वोट करने जायें और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें - तो 60 से ज़्यादा भी आ सकती हैं। दिल्ली विधानसभा के तीन चुनाव जीतने वाली पार्टी का यह बयान पार्टी की मुश्किल को बयान कर रहा है।
आखिर केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा और इसका मतलब क्या लगाया जाना चाहिए। केजरीवाल का सोमवार शाम को दिया गया यह बयान बताता है कि आप ने चुनाव में अपनी स्थिति कमजोर होने की बात स्वीकार कर ली है। खुद केजरीवाल की सीट फंसी हुई है। यही केजरीवाल सुबह दावा कर रहे थे कि झुग्गी बस्तियों में पैसे बांटे जा रहे हैं, शराब बांटी जा रही है। उसे लेकर उन्होंने बयान भी दिया था। लेकिन शाम होते-होते उनका 55 सीटों वाला बयान सामने आया। चुनाव की ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों का अनुमान है कि आप के तीनों टॉप नेताओं यानी केजरीवाल (नई दिल्ली), मनीष सिसोदिया (जंगपुरा) और आतिशी (कालकाजी) की सीटें फंसी हुई हैं। जब टॉप नेताओं की सीटें मुश्किल में हैं तो बाकी जगह भी आसान नहीं है।
इससे पहले केजरीवाल ने कहा था- अगर झुग्गी झोंपड़ी के मतदाताओं ने विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं से पैसे लिये तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है।
एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा कि कुछ राजनीतिक कार्यकर्ता कथित तौर पर नागरिकों को उनकी उंगलियों पर चुनावी स्याही लगाने की अनुमति देने के बदले में 3,000 रुपये की पेशकश कर रहे हैं। जबकि वोट अभी पड़े नहीं हैं। इसे "खतरनाक साजिश" बताते हुए उन्होंने निवासियों को आगाह किया कि इस तरह की धोखाधड़ी की गतिविधियों से गिरफ्तारी और लंबी अदालती लड़ाई सहित कानूनी नतीजे हो सकते हैं।
केजरीवाल ने झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) इलाकों के निवासियों से भाजपा के सदस्यों द्वारा मतदाताओं से धोखाधड़ी के कथित प्रयासों के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह किया है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा अगर सत्ता में आई तो दिल्ली के झुग्गीवासियों का भविष्य खतरे में है। छह महीने के भीतर, भाजपा जेजे क्लस्टरों को ध्वस्त कर देगी और मुंबई के धारावी के हालिया पुनर्विकास की तरह झुग्गी झोंपड़ी की जमीन अमीरों को सौंप देगी। बता दें कि धारावी में पुनर्विकास के नाम पर वहां की जमीन का बड़ा हिस्सा अडानी समूह को सौंप दिया है। धारावी में रहने वालों को वहां से हटाकर कहीं और बसाया जाएगा।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने कहा, "विरोधी पार्टी के सदस्य घर-घर जा रहे हैं, लोगों से कह रहे हैं कि वे 3,000 रुपये लें और चुनाव आयोग वोट डलवाने के लिए उनके घर आएगा। वे कह रहे हैं, 'आप घर से वोट कर सकते हैं और बदले में अपनी उंगली पर स्याही लगवा सकते हैं। जब मैंने यह सुना, तो मैं चौंक गया। यह आपके खिलाफ एक बड़ी साजिश है। मैं आपका बड़ा भाई हूं और मुझ पर विश्वास करें। यह सब सोचकर मैं कल रात सो नहीं सका।''
आप प्रमुख ने कहा- “यह एक गंभीर साजिश है जिसका उद्देश्य निर्दोष मतदाताओं को चुनावी धोखाधड़ी में फंसाना है।
आप सरल और मासूम लोग हैं। अगर आपने गलती से पैसे लेकर अपनी उंगली पर स्याही लगवा ली, या उनके कहने पर फर्जी वोट डाल दिया, तो ये लोग आपके खिलाफ मामला दर्ज करा देंगे और अगले ही दिन आपको गिरफ्तार करा देंगे.'' उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को चेतावनी देने के लिए उन्होंने यह वीडियो जारी किया है।
दिल्ली की सभी झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए मेरा बेहद विशेष एवं महत्वपूर्ण संदेश। https://t.co/r7X3FIzdp0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2025
उन्होंने चेतावनी दी कि चुनाव से पहले की रात, मीडिया कर्मी और कैमरे जेजे क्लस्टर और इसी तरह के क्षेत्रों की निगरानी करेंगे। यदि कोई फर्जी मतदान के लिए पैसे लेते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे वर्षों तक कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, अदालती मामलों में लाखों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। अगर आप पकड़े गए और पुलिस को पता चला कि आपने पैसे लेकर अपनी उंगली पर स्याही लगवाई है, तो आप भारी मुसीबत में पड़ जाएंगे। मामला वर्षों तक चलेगा, और आप अदालतों और कानूनी मामलों में लाखों रुपये खर्च करेंगे।
“
केजरीवाल की इस चेतावनी के बीच चुनाव आयोग ने बताया है कि दिल्ली में अब तक "36 लाख रुपये नकद और 144 लीटर शराब" जब्त की गई है।
गुंडागर्दी का आरोप
आप ने दिल्ली पुलिस पर चुनाव में गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। आप के टॉप रैंक के नेता दिल्ली पुलिस पर तमाम आरोप लगा रहे हैं। सांसद संजय सिंह के इस वीडियो को देखिये-BJP को वोट दिया तो दिल्ली में गुंडाराज क़ायम हो जायेगा।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 2, 2025
महिलाओं के साथ गुंडागर्दी अमित शाह की पुलिस मौन।#AmitShahKiGundaGardi pic.twitter.com/WJX5mQOuX5
केजरीवाल का ये ट्वीट देखिये-
#AmitShahKiGundaGardi https://t.co/fXOkidBOMu
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2025
बीजेपी की तैयारीबीजेपी ने 3 फरवरी को प्रचार के अंतिम दिन अपने केंद्रीय मंत्रियों को झुग्गी झोंपड़ियों में प्रचार करने के लिए भेजा।आमतौर पर इन बस्तियों में बिहार, यूपी के लोग भारी तादाद में रहते हैं। इसलिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को पार्टी के लिए वोट मांगने निकले। कई मंत्रियों ने तमाम इलाकों में रोड शो किया। इस बीच बीजेपी ने केजरीवाल को महाठग बताते हुए यह वीडियो जारी किया है।
अरविंद केजरीवाल जी, आप तो नौटंकी और ड्रामा करने में उस्ताद हैं, लगता है आपने इन्हें ट्रेनिंग नहीं दी इसलिए पोल खुल गई और ट्वीट डिलीट करके भाग गई
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 2, 2025
महाठग साहब, इस बार दिल्ली की जनता तुम्हारे झूठ और झांसे में नहीं आने वाली है ! pic.twitter.com/y48COkPYLf
हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी ताबड़तोड़ सभाएं कीं। शाहदरा का ये वीडियो देखिये-
Deferred Live: शाहदरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री संजय गोयल जी के समर्थन में सत्यम इनक्लेव में आयोजित विशाल जनसभा। @mlkhattar @ncbn @Virend_Sachdeva https://t.co/K2aYcIvqSz
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 2, 2025
कांग्रेस भी पीछे नहीं
कांग्रेस के लिए सांसद प्रियंका गांधी ने 3 फरवरी को कई इलाकों में रोड शो किया। राहुल सोमवार को संसद में व्यस्त रहे। तो चुनाव की कमान प्रियंका ने संभाली हुई थी। राहुल गांधी की कई जनसभाओं से कांग्रेस ने दिल्ली में समीकरण बदलने की कोशिश की है। कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उनकी कई सीटें इस चुनाव में आ रही हैं।(इस रिपोर्ट का संपादन यूसुफ किरमानी ने किया)