दिल्ली आबकारी घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को छठा समन भेजकर उन्हें 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक केजरीवाल एक बार फिर आज यानी 19 फरवरी को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं होंगे।
आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को गैर कानूनी बताया है। उसने इसको लेकर कहा है कि ईडी के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है। पार्टी ने कहा है कि ईडी ने खुद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ऐसे में ईडी को बार-बार समन भेजने की जगह कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
यह छठा मौका है जब अरविंद केजरीवाल ईडी के समन पर पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस केस की जांच कर रही ईडी पांच बिंदुओं पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। कोर्ट में ईडी ने बताया था कि जांच के दौरान पांच अहम बिंदु सामने आए हैं।
ईडी के मुताबिक इसमें एक प्रमुख बिंदु है कि दिल्ली आबकारी घोटला मामले में हुए अपराध के दौरान 338 करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी तक पहुंचे हैं। चूंकि केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संयोजक हैं इसलिए उनसे इस मामले में पूछताछ की जानी है। ईडी इन्हीं पांच बिंदुओं को लेकर केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में हुए थे पेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार की सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे। ईडी के समन को नजरअंदाज करने या ईडी द्वारा बार-बार पूछताछ के लिए बुलाये जाने के बाद भी उपस्थित नहीं होने के बाद ईडी ने उनके खिलाफ कोर्ट में शिकायत की थी। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को इस दिन यानी शनिवार को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने का निर्देश दिया था लेकिन केजरीवाल व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए थे।केजरीवाल ने पेशी के मामले में छूट मांगते हुए कोर्ट से कहा था कि आज दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा है, इसलिए वह कोर्ट में नहीं आ सके। उन्होंने कहा था कि सुनवाई की अगली तिथि पर वह अदालत में व्यक्तिगत रूप में उपस्थित होंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आज मैं कोर्ट में आना चाहता था लेकिन बजट सत्र चल रहा है और विश्वास प्रस्ताव आ गया। इसलिए कृप्या उसके बाद की कोई तारीख बताएं। कोर्ट ने इस मामले में अब अगली तारीख 16 मार्च की तय की है। माना जा रहा है कि इस तिथि को केजरीवाल व्यक्तिगत तौर पर अदालत में पेश हो सकते हैं।
ईडी के पिछले 5 समन पर पेश नहीं थे केजरीवाल
दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने केजरीवाल को पांच बार समन भेजा था और जब वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए तब ईडी ने कोर्ट में याचिका लगाई थी। ईडी ने इससे पहले बीते 2 फरवरी, 18 जनवरी, 3 जनवरी, 2 नवंबर और 22 दिसंबर को समन जारी कर अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था।
ईडी की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीते 14 फरवरी को समन जारी किया था। इसमें उन्हें 17 फरवरी यानी शनिवार को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। इसके बाद शनिवार को उनकी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से यह पेशी हुई थी। आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है। इसमें से मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेता अभी जेल में हैं।
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी आरोप लगाती है कि ईडी भाजपा के इशारे पर उनके नेताओं को परेशान कर रही है। केजरीवाल ने ईडी के पिछले 5 समन को 'अवैध और राजनीति से प्रेरित' बताते हुए नजरअंदाज कर दिया था। विपक्ष के दूसरे नेताओं का भी आरोप है कि भाजपा ईडी का इस्तेमाल अपने राजनैतिक फायदे के लिए कर रही है।