राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हर आदमी के कोरोना टेस्ट का इंतजाम किया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली में हुई एक सर्वदलीय बैठक में यह आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली, नोएडा, ग़ाजियाबाद, गुड़गाँव में कोरोना टेस्ट बढ़ाए जाएंगे, इसके लिए पक्की व्यवस्था की जाएगी। इसका इंतजाम किया जाएगा कि हर आदमी का कोरोना टेस्ट किया जा सके।
इस बैठक में दिल्ली के लेफ़्टीनेंट गवर्नर मौजूद थे। बैठक में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि भी थे।
अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि 20 जून से दिल्ली में रोज़ाना 18 हजार कोरोना टेस्ट किए जाएंगे।
इस बैठक के एक दिन पहले यानी रविवार को ही गृह मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात की थी।
डरी हुई दिल्ली
सोमवार की बैठक में कांग्रेस पार्टी ने कोरोना प्रभावित लोगों के परिवार वालों को 10 हज़ार रुपए देने की माँग की। पार्टी ने यह भी कहा कि दिल्ली के लोगों में डर फैल रहा है।रविवार की बैठक में अमित शाह ने कहा था, 'दिल्ली के कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के कोरोना बेड में से 60% बेड कम रेट में उपलब्ध कराने, कोरोना उपचार व कोरोना की टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए डॉ. पॉल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गयी है।'
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार तक दिल्ली में 38 हज़ार 958 संक्रमण के मामले आ चुके हैं और 1271 लोगों की मौत हुई है। एक सरकारी पैनल ने ही अनुमान लगाया है कि दिल्ली में इस महीने के आख़िर में 1 लाख तक कोरोना के मामले आ सकते हैं और हाल में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा था कि जुलाई के आख़िर में क़रीब 5.5 लाख तक मामले आ सकते हैं। यह काफ़ी चिंता करने वाली स्थिति है।