अमानतुल्लाह खान बैड कैरेक्टर घोषित; ओखला में बाजार बंद

05:18 pm May 13, 2022 | सत्य ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर बड़ी कार्रवाई की है। अमानतुल्लाहह खान को बैड कैरेक्टर घोषित किया गया है। जामिया नगर के पुलिस थाने की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अमानतुल्लाह खान आदतन अपराधी बन चुके हैं और वह जमीन हड़पने और कई अन्य गतिविधियों में शामिल हैं। 

पुलिस ने कहा है कि वह उनकी गतिविधियों पर नजर रखेगी। पुलिस के मुताबिक विधायक के आपराधिक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए उनकी निगरानी किया जाना जरूरी है।

बता दें कि इन दिनों एमसीडी की ओर से दिल्ली में कई जगहों पर बुलडोजर के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने पहुंची एमसीडी की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। यहां पुलिस पर पथराव हुआ था और उसके बाद दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। 

इस दौरान विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी मौके पर पहुंचकर एमसीडी की कार्रवाई का जमकर विरोध किया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को साकेत कोर्ट ने विधायक को ज़मानत दे दी। 

कुछ दिन पहले शाहीन बाग में भी अतिक्रमण हटाने गई एमसीडी की टीम का विरोध हुआ था और अमानतुल्लाह खान भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए थे।

अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को ओखला के बाजार बंद रहे। अमानतुल्लाह खान के ट्विटर हैंडल से उनकी पत्नी की ओर से इस बारे में अपील की गई थी कि विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को दुकानें बंद रखी जाएं।

आम आदमी पार्टी से पूछा सवाल

इस बारे में आम आदमी पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी की चुप्पी आश्चर्यजनक है।दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने सीएए एनआरसी पर बीजेपी का समर्थन किया था जबकि अमानतुल्लाह खान ने इसका विरोध किया था।

उधर, दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को बड़ी चेतावनी दी है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदर्श गुप्ता के द्वारा अपने घर में किए गए अतिक्रमण पर अगर एमसीडी शनिवार सुबह 11 बजे तक कार्रवाई नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी अपना बुलडोजर ले जाकर उस अतिक्रमण को तोड़ देगी।