फर्जी केस में आतिशी को गिरफ़्तार करवाएगी बीजेपी: केजरीवाल

01:25 pm Dec 25, 2024 | सत्य ब्यूरो

क्या दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ़्तार कराने की तैयारी है? आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी के आदेश पर ईडी, सीबीआई फर्जी केस में आतिशी को गिरफ़्तार करेगी। उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई बड़े आरोप लगाये हैं। 

केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी कल्याणकारी पहलों की पार्टी की घोषणा से घबरा गई है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। केजरीवाल ने दावा किया कि ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग ने हाल ही में एक बैठक की और उन्हें मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने व आप के वरिष्ठ नेताओं पर छापेमारी करने के लिए 'ऊपर से आदेश मिले' हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सीएम आतिशी को फ़र्ज़ी केस में गिरफ़्तार करने की साज़िश रची जा रही है और बीजेपी उन्हें गिरफ़्तार करवाना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप के वरिष्ठ नेताओं के यहां भी छापा मारने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। केजरीवाल और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि बीजेपी वाले महिलाओं की मुफ़्त बस यात्रा को भी बंद कराने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं।

केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक हार होने वाली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और उनके एलजी द्वारा हमारे कामों को रोकने की तमाम साजिशों के बाद भी हम नहीं रुके। केजरीवाल ने कहा कि अब बीजेपी को मालूम हो गया है कि दिल्ली में उनकी ऐतिहासिक हार होने वाली है।

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी से तीन सवाल पूछे हैं।

  1. बीजेपी ने दिल्ली के लिए पिछले दस साल में क्या काम किया?
  2. बीजेपी अगले पांच साल में दिल्ली में क्या काम करेगी, उनका एजेंडा क्या है?
  3. बीजेपी का सीएम पद का चेहरा कौन है?

आप ने कहा है कि आतिशी को गिरफ़्तार कर महिलाओं की मुफ़्त बस यात्रा रोकने की साज़िश रची जा रही है। इसने कहा है कि परिवहन विभाग में एक फ़र्ज़ी केस करके मुझे गिरफ़्तार करने की साज़िश रची जा रही, जिससे ये महिलाओं की फ़्री बस यात्रा को बंद कर सकें।

आतिशी ने कहा है कि बीजेपी ने हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जेल भिजवाया लेकिन आख़िरकार सच्चाई सामने आ गई और सभी को जमानत मिली। 

यह घटनाक्रम दिल्ली सरकार के दो विभागों द्वारा समाचार पत्रों में सार्वजनिक नोटिस जारी करने पर विवाद के बीच हुआ है, जिसमें कहा गया है कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना अस्तित्वहीन हैं।

नोटिस में नागरिकों से पंजीकरण के बहाने किसी को भी व्यक्तिगत विवरण न देने के लिए कहा गया है।

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी ने कुछ अधिकारियों पर दबाव डालकर नोटिस प्रकाशित करवाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, 'आज समाचार पत्रों में जारी किए गए नोटिस गलत हैं। इन अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक और पुलिस कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली कैबिनेट द्वारा महिला सम्मान योजना को अधिसूचित किए जाने की जानकारी सार्वजनिक डोमेन में है।'

आप ने योजनाओं के लिए घर-घर जाकर पंजीकरण शुरू कर दिया है, केजरीवाल और आतिशी ने खुद इस सप्ताह की शुरुआत में सड़क पर उतरकर इस योजना की शुरुआत की।

महाराष्ट्र की लाडली बहना योजना की तर्ज पर महिला सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1,000 रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा। केजरीवाल ने वादा किया है कि अगर आप फिर से सत्ता में आई तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।