पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने आरोप लगाया है कि उनके पिता ने लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए हैं। लेकिन 'आप' के उम्मीदवार ने इन सभी आरोपों को ग़लत बताया है। उदय ने कहा, ‘यह बात मेरे पिता ने ख़ुद मुझे बताई थी। एक नागरिक होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है कि सच्चाई दुनिया के सामने आए। मेरे पिता ने तीन महीने पहले ही राजनीति ज्वॉइन की थी।’ उदय ने कहा, ‘मेरे पिता कभी भी आम आदमी पार्टी के सदस्य नहीं रहे और ना ही अन्ना हजारे आंदोलन में उन्होंने हिस्सा लिया था। जनवरी में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।’
उदय ने कहा, ‘पिता ने मुझे बताया कि उन्होंने 6 करोड़ रुपये सीधे अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय को दिए हैं। मैंने पिता से पढ़ाई के लिए पैसे माँगे तो उन्होंने मना कर दिया। मेरे पिता ने पूर्व कांग्रेस नेता और 1984 के सिख दंगों के आरोपी सज्जन कुमार को जमानत दिलवाने की भी कोशिश की थी।'
बेटे की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद बलबीर सामने आए और उन्होंने प्रेस कांफ़्रेंस की। बलबीर ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को हर तरफ़ अपनी हार दिखाई दे रही है। ‘आप’ उम्मीदवार ने कहा कि जब कोई भी हथकंडे उनके काम नहीं आए तो उन्होंने चुनाव जीतने के लिए मेरे बेटे का इस्तेमाल किया। उसे बहका कर, बरगलाकर मेरे ख़िलाफ़ झूठ बुलवा रहे हैं।’ बलबीर ने कहा, ‘उदय जन्म के बाद से ही अपने नाना-नानी के पास रहता है। 2009 में मेरा तलाक़ हो गया था। अचानक यह आरोप उदय ने कैसे लगा दिया, यह मुझे भी नहीं पता।’
दिल्ली में कल वोट डाले जाने हैं। उससे ठीक पहले पार्टी के प्रत्याशी के बेटे की ओर से आरोप लगाए जाने के कारण पार्टी को ख़ासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिम दिल्ली की सीट से बीजेपी की तरफ़ से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस की तरफ़ से महाबल मिश्रा चुनाव मैदान में हैं।