उत्तर पूर्वी दिल्ली के किराड़ी इलाक़े में कपड़े के गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 10 लोगों के घायल होने की ख़बर है। आग देर रात 12:30 बजे लगी। तीन मंजिला इमारत में गोदाम ग्राउंड फ्लोर पर था। इमारत में आग से बचने के लिए कोई उपकरण नहीं था और मात्र एक सीढ़ी थी।
दिल्ली फ़ायर सर्विस ने नौ लोगों की मौत की पुष्टी की है। घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल और आसपास के अन्य अस्पतालों में ले जाया गया है।
बता दें, दिसंबर महीने में दिल्ली में ये दूसरी बार आग के कारण बड़ा हादसा हुआ है। इससे पहले उत्तरी दिल्ली की एक फ़ैक्ट्री में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई थी । अनाज मंडी में जिस इमारत में आग लगी थी उसमें कई फ़ैक्ट्रियां चल रही थीं, जहाँ पर स्कूल बैग, प्लास्टिक बोतल और दूसरी चीजें बनाई जाती थीं।