दिल्ली के कापसहेड़ा इलाक़े की एक ही बिल्डिंग में रहने वाले 41 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जिस गली में यह बिल्डिंग है, वहां से 18 अप्रैल को कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया था।
इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक़, एक अधिकारी ने कहा, ‘इस बिल्डिंग में बड़ी संख्या में रह रहे लोगों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल को ही इसे सील कर दिया था। इसके बाद बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए गए थे और इन्हें जांच के लिए नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ बॉयोलॉजिकल्स में भेजा गया था।’ इनकी रिपोर्ट शनिवार को ही आई है।
इस घटना से समझा जा सकता है कि कोरोना का संक्रमण कितनी तेजी से फैलता है।
दिल्ली में सीआरपीएफ़ की 31वीं बटालियन के 122 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस तरह की ख़बरें बेहद चिंताजनक तसवीर पेश करती हैं।
दिल्ली देश का अकेला ऐसा राज्य है, जहां के सभी जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। यहां अब तक संक्रमण के 3,738 मामले सामने आ चुके हैं और 61 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज़्यादा कंटेनमेंट ज़ोन भी दिल्ली में ही हैं।