केजरीवाल के नेतृत्व में आप का जबरदस्त प्रदर्शन, गिरफ्तारी मार्च खत्म
प्रधानमंत्री जी, ये रोज़-रोज़ जेल का खेल खेलना बंद कीजिए। हम आपके ऑफ़िस पहुँच गए हैं, पूरी आम आदमी पार्टी को ही एक साथ गिरफ़्तार कर लीजिए - CM @ArvindKejriwal l LIVE https://t.co/qhyN2qpSo0
— AAP (@AamAadmiParty) May 19, 2024
आप प्रमुख केजरीवाल ने मार्च करने से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी ने ऑपरेशन झाड़ू शुरू किया है, क्योंकि हमारी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है। केजरीवाल ने कहा कि हम पार्टी मुख्यालय से शांतिपूर्वक आगे बढ़ेंगे। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं को रविवार को दिल्ली में भाजपा कार्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश करते समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया। भाजपा मुख्यालय और डीडीयू मार्ग पर धारा 144 लगी हुई है। भाजपा दफ्तर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
- आप के तमाम वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय के लिए आगे बढ़े। भीड़ में संजय सिंह, आतिशी और संदीप पाठक दिखाई दिए।
- दिल्ली पुलिस ने आप के मार्च को आगे बढ़ने से रोक दिया। उसने केजरीवाल या अन्य किसी नेता को गिरफ्तार भी नहीं किया। कुछ देर के प्रदर्शन के बाद सभी नेता आप दफ्तर वापस आ गए और गिरफ्तारी मार्च खत्म हो गया।
- भीड़ में घिरे सांसद संजय सिंह को जोशीले नारे लगाते देखा जा सकता है।
मोदी का ऑपरेशन झाड़ू
मार्च शुरू होने से पहले आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आप के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार करने और जेल में डालने के लिए 'ऑपरेशन झाड़ू' शुरू करने का आरोप लगाया। पार्टी कार्यालय में आप कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ''बीजेपी और पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन झाड़ू' शुरू किया है ताकि हम बड़े न हो जाएं और उनके लिए चुनौती न बन जाएं। 'ऑपरेशन झाड़ू' के जरिए आप के बड़े नेता गिरफ्तार किए गए है, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है और आने वाले दिनों में AAP के बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे।”
दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि आप ने मार्च की कोई अनुमति नहीं मांगी है और उन्हें (भाजपा मुख्यालय की ओर) मार्च करने की अनुमति नहीं है। डीडीयू मार्ग जाने वाले रास्तों से भी बहुत पहले दिल्ली पुलिस के जवान और रैपिड फोर्स को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है। वाहनों की गहन जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस को निर्देश है कि आप कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय की ओर कूच न कर पाएं। सूत्रों का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह आप के इस मार्च का विरोध कर सकते हैं। स्वाति मालीवाल ने इस प्रदर्शन के मौके पर मनीष सिसोदिया को याद किया है।
#WATCH | Delhi Police detain some people who were protesting against the AAP, in Delhi
— ANI (@ANI) May 19, 2024
Aam Aadmi Party (AAP) to hold a protest outside BJP HQ today against the arrest of its party leaders. pic.twitter.com/jHe6SoBYmW
बात दें कि केजरीवाल ने सीधे पीएम मोदी को संबोधित करते हुए शनिवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- "प्रधानमंत्री जी, यह जेल-जेल का खेल बंद करें। कल (रविवार) दोपहर 12 बजे मैं अपने सभी नेताओं- विधायकों, सांसदों के साथ बीजेपी मुख्यालय आऊंगा। आप जिसे गिरफ्तार करना चाहते हैं, उसे गिरफ्तार कर लीजिए। हम एक साथ जेल में हैं। आपको लगता है कि आप हमें जेल में डालकर आम आदमी पार्टी को कुचल सकते हैं? आप जितना अधिक हमें गिरफ्तार करेंगे, यह विचार उतना ही अधिक फैलेगा।"
सिसोदिया जी बाहर होते तो ऐसा नहीं होताः मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने रविवार को अपने बयान में केजरीवाल के जेल भरो आंदोलन पर टिप्पणी की है। मालीवाल ने कहा- आम आदमी पार्टी "आरोपियों को बचाने" के लिए सड़क पर है। एक समय था जब हम सभी निर्भया को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर निकले थे। आज 12 साल बाद हम सीसीटीवी फुटेज गायब करने और फोन को फॉर्मेट करने वाले आरोपियों को बचाने के लिए सड़कों पर हैं? काश हमने मनीष सिसौदिया जी के लिए भी इतना प्रयास किया होता। अगर वो यहां होते तो शायद मेरे साथ ऐसा नहीं होता!”किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज ग़ायब किए और Phone format किया?
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 19, 2024
काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहाँ होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता! pic.twitter.com/kXAAMLgPcg
डीसीपी दिल्ली सेंट्रल, हर्ष वर्धन मंडावा ने आप के मार्च पर कहा- "सोशल मीडिया और अन्य चैनलों के माध्यम से हमारे पास आई जानकारी के आधार पर, हमने निवारक उपाय किए हैं। ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। डीडीयू मार्ग पर व्यवस्थाएं की गई हैं... हमारा मुख्य ध्यान पर्याप्त सुरक्षा बलों को तैनात करना और जगह-जगह बैरिकेडिंग करना है ताकि उचित कानून और व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।''
तानाशाह डरा हुआ है.. pic.twitter.com/3VeBNMZY76
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) May 19, 2024
स्वाति मालीवाल प्रकरण में शनिवार को अपने सहायक बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल अब खुलकर सामने आ गए हैं। हालांकि 13 मई को स्वाति मालीवाल को कथित तौर पर पीटे जाने की घटना के बाद केजरीवाल पहली बार बोले। हालांकि मालीवाल आप की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद हैं। 13 मई को जब वो केजरीवाल के सरकारी आवास पर उनसे मिलने गई थीं तो आरोप है कि बिभव कुमार ने मालीवाल को पीटा। मालीवाल ने बाद में एफआईआर दर्ज कराई। आप का अब आरोप है कि स्वाति मालीवाल भाजपा द्वारा इस्तेमाल की जा रही हैं।
गिरफ्तारी मार्च से पहले केजरीवाल के नजदीकी सहयोगी और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा- हमारे सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। केजरीवाल जी 20 दिनों से जमानत पर बाहर हैं, लेकिन वे हर दिन साजिश रच रहे हैं और हमारे खिलाफ
मामले दर्ज करा रहे हैं। अगर Modi जी को AAP से नफरत है और उन्हें लगता है कि वे नेताओं को जेल में डालकर हमारी पार्टी को खत्म कर देंगे, तो वे गलती कर रहे हैं। आज हम दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे, उन्हें हमारे नेताओं को एक के बाद एक जेल में डालने का नाटक बंद करना चाहिए और हम सभी को एक साथ गिरफ्तार करना चाहिए। हम दिल्ली पुलिस से क्या उम्मीद कर सकते हैं? वे केंद्र सरकार का काम कर रहे हैं और अगर वे उनके आदेशों का पालन नहीं करते हैं, तो या तो उनका तबादला कर दिया जाएगा या उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा या उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जाएंगे।
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित दीक्षित का कहना है कि ''जांच से ही पता चलेगा कि स्वाति मालीवाल और बिभव कुमार के बीच असल में क्या हुआ था. जब निर्भया कांड हुआ तो AAP सड़कों पर उतरी और कहा कि अगर किसी महिला के साथ कुछ भी गलत हुआ है तो आरोपी खुद को साबित करना होगा कि वह निर्दोष हैं...इसलिए ऐसा कानून बनाया गया और अब जब कोई महिला कहती है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है तो यह मानकर कार्रवाई की जाती है कि वह सही है...इसी नियम के तहत बिभव कुमार को गिरफ्तार किया गया ...यह आम आदमी पार्टी का ही बनाया हुआ नियम है, हमने पहले भी कहा था कि यह कानून गलत है।
आप के विरोध प्रदर्शन पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का कहना है, "मैं इसका स्वागत करता हूं. 4 जून को सरकार बदलने जा रही है... आज भी विपक्ष को डराया-धमकाया जा रहा है और धमकी दी, ये सिर्फ दिल्ली में ही नहीं मुंबई में भी हो रहा है...''