दिल्ली: नमाज पढ़ते लोगों को लात मारते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, निलंबित
दिल्ली के इंद्रपुरी इलाक़े में सड़क पर नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों पर एक पुलिसकर्मी की कार्रवाई के आपत्तिजनक तौर-तरीकों से हंगामा हो गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार सुबह नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ कथित तौर पर मारपीट की। वारयल वीडियो में पुलिसकर्मी को लात से पिटते देखा जा सकता है। जैसे ही घटना का कथित वीडियो वायरल हुआ, संबंधित पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिसकर्मी के तौर-तरीकों की कड़ी आलोचना की। कथित वीडियो में अधिकारी सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात और थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है। हेड कांस्टेबल को लोगों पर चिल्लाते हुए उन्हें उठने और क्षेत्र को छोड़ कर जाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है।
इस घटना को लेकर पुलिस ने अब प्रतिक्रिया दी है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज मीणा ने कहा है कि वीडियो में लोगों से मारपीट करते दिख रहे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार सुबह इंद्रपुरी इलाके में एक व्यस्त चौराहे पर लोग नमाज अदा कर रहे थे। पुलिस द्वारा यह सत्यापित किया जा रहा है कि क्या उस स्थान पर नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी।
कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने इस 'शर्मनाक' घटना पर दिल्ली पुलिस की आलोचना की है। इसने कहा है, 'बेहद शर्मनाक! दिल्ली पुलिस का जवान सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मार रहा है। इससे ज्यादा शर्मनाक क्या हो सकता है...?'
घटना के बाद इंद्रपुरी में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन भी हुआ। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बाद में पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी।
कुछ मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि मस्जिद खचाखच भरी होने के कारण कछ गिने-चुने लोग बाहर नमाज करने लगे थे। विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।