मुख्यालय में घुसने पर कांग्रेस बोली- दिल्ली पुलिस 'बीजेपी की निजी सेना'
पुलिस और सुरक्षा बलों के कथित तौर पर कांग्रेस मुख्यालय में घुसने पर कांग्रेस ने सरकार और दिल्ली पुलिस को लेकर तीखी टिप्पणी की है। कांग्रेस के नेताओं ने ट्विटर पर इस घटना के वीडियो को साझा करते हुए कहा है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी की निजी सेना की तरह व्यवहार कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी मुख्यालय में जबरन घुसने को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर काला धब्बा क़रार दिया है।
खड़गे ने ट्वीट किया, 'दिल्ली पुलिस बीजेपी की प्राइवेट आर्मी की तरह बर्ताव कर रही है। भारत की सबसे पुरानी पार्टी के मुख्यालय में जबरन घुसना देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर एक धब्बा है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को यह याद रखना चाहिए कि भारत के लोग भारत के लोगों के ख़िलाफ़ उनके फासीवाद को देख रहे हैं।'
Delhi Police is behaving like the private army of the BJP.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 15, 2022
Forcibly entering the HQ of India's oldest party is a blot on the democratic system of the nation.
The PM & HM should remember that people are India are watching their fascism against the people of India.@INCIndia
खड़गे की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब दिल्ली पुलिस कथित तौर पर बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड के अंदर घुस गई।
कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवान पार्टी मुख्यालय के अंदर घुस गए। इसके बाद वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, अजय माकन और गौरव गोगोई मुख्यालय के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए और उन्होंने बीजेपी और दिल्ली पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि पुलिस किसी राजनीतिक दल के मुख्यालय के अंदर घुस गई हो।
इस घटना को लेकर कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें पुलिस को पार्टी कार्यालय में घुसते और एक व्यक्ति, संभवतः पार्टी कार्यकर्ता को ले जाते हुए देखा जा सकता है। वह कार्यकर्ता उस समूह का हिस्सा था जो नारेबाजी कर रहा था, पुलिस से सवाल कर रहा था और घटना को अपने फोन पर रिकॉर्ड कर रहा था।
कार्ति ने वीडियो के साथ ट्वीट में कहा है कि दिल्ली पुलिस कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर बीजेपी के "निजी मिलिशिया" की तरह व्यवहार कर रही है।
@DelhiPolice behaving like the private militia of the @BJP4India by entering the HQ of the @INCIndia pic.twitter.com/nAeb4320dr
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) June 15, 2022
पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कांग्रेस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस के कथित तौर पर घुसने को 'आतंक और अत्याचार का नंगा' नाच करार दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का नाम लेते हुए कहा है कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के मुख्यालय में पुलिस घुसाकर हमला करा दिया!
आतंक और अत्याचार का ये नंगा नाच, पूरा देश देख रहा है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 15, 2022
मोदी जी, अमित शाह और दिल्ली पुलिस सनद रहे, सब याद रखा जाएगा।
सीएम,सांसद,पूर्व केंद्रीय मंत्री,वरिष्ठ नेताओं और महिलाओं पर जुल्म ढाने के बाद,
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी @INCIndia के मुख्यालय में पुलिस घुसाकर हमला करा दिया! pic.twitter.com/dmyCvwWzIs
कांग्रेस पार्टी ने भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी ने कांग्रेस के दफ्तर में 'पुलिसिया गुंडे भेजे हैं'।
ओ तानाशाह...जब गुण्डई ही करनी है, तो उतरो लोकतंत्र की कुर्सी से और आओ जनता के सामने।
— Congress (@INCIndia) June 15, 2022
कांग्रेस के जिस दफ्तर में तुमने अपने पुलिसिया गुंडे भेजे हैं, उस दफ्तर ने दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्य को धूल चटाई है...तुम्हारे अहंकार की तो हैसियत ही क्या है?
हम अहंकार तुम्हारा तोड़ेंगे। pic.twitter.com/rQexyK3srA
श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया है, 'भारत की सबसे पुरानी पार्टी के मुख्यालय में दिल्ली पुलिस के घुसने की ये तस्वीरें लोकतंत्र पर धब्बा हैं। आखिर दिल्ली पुलिस को कांग्रेस मुख्यालय में घुसने का आदेश किसने दिया?'
These pictures of Delhi Police entering the headquarters of India's oldest party are a blot on democracy.
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 15, 2022
After all, who ordered Delhi Police to enter the Congress HQs? pic.twitter.com/6rhaPA5FL9
बता दें कि कांग्रेस के कई सांसदों को पुलिस ने 24, अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय जाने से रोक दिया। इस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और पुलिस ने किसी भी तरह के जमावड़े पर रोक लगा दी है। कांग्रेस के कई सांसद इस वजह से पार्टी के दफ्तर नहीं पहुंच सके और उन्हें वापस लौटना पड़ा। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।