आप कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, कई नेता हिरासत में
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर जांच एजेंसी सीबीआई के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने का आम आदमी पार्टी ने जोरदार विरोध किया है। आम आदमी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया है।
इस प्रदर्शन में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज, अतिशी मारलेना, दुर्गेश पाठक, कैबिनेट मंत्री गोपाल राय सहित तमाम नेता शामिल हैं। इस दौरान पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। इससे पहले मनीष सिसोदिया जब अपने घर से निकले और आम आदमी पार्टी के आईटीओ स्थित दफ्तर पर पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
पार्टी कार्यकर्ताओं के जुलूस के साथ सिसोदिया राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सिसोदिया पार्टी कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ सीबीआई के दफ्तर पहुंचे। दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने कहा है कि जांच एजेंसी सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने जा रही है।
सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद गुजरात के लोगों को उम्मीद है कि वहां भी विकास होगा, वहां भी स्कूल और अस्पताल अच्छे हो सकते हैं।
'गुजरात चुनाव से डर गई बीजेपी'
सिसोदिया ने कहा कि आज गुजरात के लोग बड़ी उम्मीद से आम आदमी पार्टी को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी सीबीआई उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी बुरी तरह हार रही है और आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है इसलिए बीजेपी डर गई है और उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज कर उन्हें जेल में डालने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया जिंदाबाद के नारे लगाए।
केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति के मामले में हुए कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने एफआईआर भी दर्ज की थी और इसमें मनीष सिसोदिया का नाम अभियुक्तों की सूची में पहले नंबर पर था। सूची में मनीष सिसोदिया के अलावा आबकारी विभाग के कई अफसरों के साथ ही विजय नायर और दिनेश अरोड़ा के नाम भी शामिल थे।
बीजेपी ने कहा था कि विजय नायर और दिनेश अरोड़ा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लिए कैश कलेक्शन का काम करते थे।
बीजेपी हमलावर
बताना होगा कि नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में पिछले कई महीनों से जबरदस्त बवाल चल रहा है। बीजेपी का कहना है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया है जबकि आम आदमी पार्टी सरकार का कहना है कि यह पूरा मामला फर्जी है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
सीबीआई ने कुछ महीने पहले मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी और गाजियाबाद के पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में स्थित उनके बैंक लॉकर को भी खंगाला था।
कांग्रेस भी उतरी थी सड़क पर
नेशनल हेराल्ड मामले में कथित गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कुछ महीने पहले ईडी ने जब पूछताछ की थी तो कांग्रेस भी सड़क पर उतरी थी और जोरदार प्रदर्शन किया था। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जांच एजेंसी ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में उसके नेताओं पर लगे आरोपों को बदले की राजनीति करार दिया था।