+
एमसीडी स्थायी समिति के दोबारा चुनाव पर रोकः कोर्ट

एमसीडी स्थायी समिति के दोबारा चुनाव पर रोकः कोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी स्थायी समिति के दोबारा चुनाव पर रोक लगा दी है। स्थायी समिति के 6 सदस्यों को चुनने के लिए मेयर शैली ओबरॉय ने 27 फरवरी को बैठक बुला रखी है। पिछले तीन दिनों से 6 सदस्यों के चुनाव को लेकर हंगामा चल रहा है। लेकिन बीजेपी अब स्टे लेकर आई है तो आप को यह झटका लगा है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के छह सदस्यों के फिर से चुनाव पर रोक लगा दी।

यह फैसला मौजूदा चुनाव प्रक्रिया को वैध घोषित करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करने के बाद आया है। बीजेपी पार्षदों की ओर से दायर याचिका पर हाई कोर्ट ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मेयर शैली ओबेरॉय को नोटिस जारी किया है।

कोर्ट ने मेयर से स्थायी समिति के मतदान के संबंध में बैलेट पेपर, सीसीटीवी फुटेज और उपलब्ध अन्य जानकारी को सुरक्षित रखने को कहा है।

बीजेपी ने शनिवार को दावा किया कि एक दिन पहले तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा की गई गणना के आधार पर बीजेपी आप के तीन-तीन उम्मीदवारों को एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्यों के रूप में "निर्वाचित" किया जाना था और मेयर को इस नतीजे को स्वीकार करना चाहिए और इसकी घोषणा करना चाहिए।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष, वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव करने के लिए मेयर शैली ओबेरॉय द्वारा फिर से चुनाव कराने का आह्वान "अलोकतांत्रिक" और "असंवैधानिक" था।

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, '24 फरवरी को हुए चुनाव में एक वोट अवैध था लेकिन बीजेपी कहती रही कि वोट वैध है। इस वजह से मतगणना की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।

मेयर शैली ओबरॉय ने कहा - विशेषज्ञ द्वारा नतीजे की घोषणा भी अमान्य थी क्योंकि उन्हें मेरी सहायता करनी थी और नतीजा घोषित नहीं करना था। अधिनियम के अनुसार, फॉर्म 4 भरने के बाद केवल पीठासीन अधिकारी ही परिणाम घोषित कर सकता है। मैंने कोई फॉर्म नहीं भरा था, इसलिए किसी और को रिजल्ट घोषित नहीं करना था। मैं पुलिस के पास गई और 3 एफआईआर दर्ज कराई है।

इससे पहले शुक्रवार को, बीजेपी और आप के पार्षदों के बीच ताजा झड़पों से नगर निगम हाउस चलने के कुछ घंटों बाद, दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने घोषणा की कि अब चुनाव 27 फरवरी को होंगे और तब तक के लिए सदन स्थगित रहेगा।

क्यों महत्वपूर्ण है स्टैंडिंग कमेटी

एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी या स्थायी समिति सबसे पावरफुल होती है। मेयर इस समिति के फैसलों के हिसाब से एमसीडी को चलाते हैं या नीतिगत फैसलों की घोषणा करते हैं। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच इस कमेटी में अपना वर्चस्व स्थापित करने की जंग चल रही है। बुधवार को मेयर चुने जाने के बाद ही शाम से इस पर गतिरोध बनना शुरू हो गया था। बुधवार पूरी रात और गुरुवार को दोनों तरफ से पार्षद लड़ते रहे। शुक्रवार को भी लात-घूंसे चले। एक पार्षद अशोक मनु बेहोश हो गए, उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। उसी हंगामे के दौरान मेयर ने 27 फरवरी को दोबारा मतदान कराने की घोषणा कर दी। लेकिन बीजेपी के मुताबिक यह चुनाव हो चुका है और दोबारा चुनाव नहीं कराया जा सकता।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें