+
पीएमएलए की धारा 50 में ईडी को गिरफ्तारी का अधिकार नहीं: हाई कोर्ट

पीएमएलए की धारा 50 में ईडी को गिरफ्तारी का अधिकार नहीं: हाई कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट ने मनमाने तौर पर गिरफ्तारियों को लेकर ईडी को बड़ा झटका दिया है। जानिइ इसने क्यों ईडी को नसीहत दी।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि न तो ईडी को असीमित ताक़त मिली हुई है और न ही अधिकारियों के पास अपनी इच्छानुसार गिरफ्तारी का अधिकार है। इसने गुरुवार को कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम यानी पीएमएलए की धारा 50 के तहत समन जारी करने के ईडी के अधिकार में किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने का अधिकार शामिल नहीं है।

हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तारी की शक्ति है लेकिन यह भी अनियंत्रित शक्ति नहीं है। इसने कहा है कि अधिकारियों के पास अपनी मर्जी और इच्छानुसार गिरफ्तारी का अधिकार नहीं है।

हाईकोर्ट का यह आदेश एडुकॉम्प मामले में ईडी की सूचना रिपोर्ट ईसीआईआर को रद्द करने की मांग करने वाले आशीष मित्तल की याचिका पर सुनवाई करते हुए आया है। हालाँकि हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में यह निर्देश देने की मांग की गई थी कि ईडी को उनके खिलाफ कोई भी कठोर कदम उठाने से रोका जाए।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हाईकोर्ट ने कहा कि पीएमएलए की धारा 50 के तहत ईडी अधिकारियों को शपथ पर बयान दर्ज करने के लिए किसी भी व्यक्ति को बुलाने का अधिकार है। इस आदेश के साथ किसी भी व्यक्ति को बुलाया जाएगा, वह उपस्थित होने, जवाब देने और सच्चाई से बयान देने के लिए बाध्य होगा।

रिपोर्ट के अनुसार उनके पास दस्तावेज़ों को ढूंढने, पड़ताल करने और पेश करने के लिए बाध्य करने की भी शक्ति है। अदालत ने कहा कि लिखित में कारण बताकर रिकॉर्ड जब्त करने का अधिकार है। और फिर इसने कहा कि निश्चित रूप से गिरफ्तारी की शक्ति पीएमएलए की धारा 50 में साफ़ तौर पर नहीं है।

उच्च न्यायालय ने यह भी जोर देकर कहा कि पीएमएलए की धारा 50 के तहत समन जारी करने की शक्ति धारा 19 के तहत गिरफ्तारी की शक्ति से भिन्न और अलग है।

अदालत ने यह भी कहा कि ईडी द्वारा गिरफ्तारी की आशंका वाला व्यक्ति अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर सकता है, भले ही उन्हें एजेंसी की प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट यानी ईसीआईआर या शिकायत में आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया हो।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें