दिल्ली: कोरोना मामलों में 50% की उछाल, एक दिन में 496 नए मामले
येलो अलर्ट जारी करने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के रोज़ाना नए मामलों में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 496 नए मामले पाए गए, जो एक दिन पहले की तुलना में 50 प्रतिशत ज़्यादा है। एक व्यक्ति की मौत हो गई।
एक दिन पहले ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 331 नए मामले पाए गए थे, जो छह महीने की रिकॉर्ड बढ़तोरी थी। इन नए मामलों में 142 ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित लोग हैं।
कोरोना वैरिएंट के मामले में हुई बढ़ोतरी 4 जून के बाद सबसे ज्यादा है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.89% रही है, यानी जितने लोगों की कोरोना जाँच की गई, उनमें से इतने लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया। चार जून को दिल्ली में कोरोना के 523 मामले सामने आए थे।इसी तरह 31 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। 31 मई को पॉजिटिविटी रेट 0.99% थी।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यहां येलो अलर्ट लागू कर दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की।
दिल्ली में पहले ही नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान हो चुका है। अब सरकार ने एक बार फिर कई तरह के प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया है।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण
- 24 घण्टे में आए 496 नए मामले, करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले।
- कोरोना संक्रमण दर 0.89 फीसदी, 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण।
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1612 हुई, करीब 6 महीने में सबसे ज्यादा।
- 24 घण्टे में कोरोना से 1 मौत। कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा-25,107।
- होम आइसोलेशन में 836 मरीज।
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.11 फीसदी।
- रिकवरी दर 98.15 फीसदी।
- 24 घंटे में सामने आए 496 केस, कुल आँकड़ा 14,44,179।
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 172 मरीज, कुल आंकड़ा 14,17,460।
- 24 घंटे में हुए 55,865 टेस्ट, टेस्ट का कुल आँकड़ा 3,25,03,696।