+
बग्गा की गिरफ्तारी पर हुआ तीन राज्यों की पुलिस में टकराव

बग्गा की गिरफ्तारी पर हुआ तीन राज्यों की पुलिस में टकराव

तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस मामले में बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई हैं। 

बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के मामले में तीन राज्यों की पुलिस शुक्रवार को आमने-सामने आ गईं। बग्गा को गिरफ़्तार कर मोहाली ले जा रही पंजाब पुलिस को कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने रोक लिया। जबकि दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पंजाब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी।

कुछ घंटों तक चली खींचतान के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा को हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सौंप दिया और पुलिस उन्हें दिल्ली ले आई।

अपहरण का मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने बग्गा की गिरफ्तारी पर अपहरण का मामला भी दर्ज कर लिया। इसके जवाब में पंजाब पुलिस ने हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखा और कहा है कि बग्गा की गिरफ्तारी कोई अपहरण का मामला नहीं है और हरियाणा की पुलिस पंजाब पुलिस के काम में बेवजह अड़ंगा लगा रही है।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ गया। बीजेपी के तमाम नेता सड़क पर उतर आए और सोशल मीडिया पर भी उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमला बोल दिया।

बता दें कि पंजाब पुलिस शुक्रवार सुबह बग्गा के दिल्ली स्थित घर पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बग्गा बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव हैं। दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर बग्गा को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी थी।  

मारपीट का आरोप

तजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता ने पंजाब पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह 10 से 15 पुलिस कर्मचारी उनके घर आए और बग्गा को खींचकर बाहर ले गए। जब उन्होंने इसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो पुलिस उन्हें दूसरे कमरे में ले गई और उनके चेहरे पर मुक्का मारा। 

 - Satya Hindi

दिल्ली बीजेपी ने कहा है कि बग्गा को पगड़ी तक नहीं पहनने दी गई।  

क्या है मामला?

बग्गा के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सनी सिंह ने मोहाली जिले के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में स्थित साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया था।

सनी सिंह ने कहा था कि बग्गा ने भड़काऊ भाषण दिए, अफवाह फैलाई और धार्मिक तनाव फैलाने की कोशिश की। बग्गा पर आरोप है कि उन्होंने 30 मार्च को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी दी थी। 

पंजाब पुलिस का कहना है कि उसने बग्गा को 5 बार नोटिस दिया था और जांच में शामिल होने के लिए कहा था लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए। 

पंजाब पुलिस इन दिनों दिल्ली और गाजियाबाद में लगातार कार्रवाई कर रही है। कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक अलका लांबा के घर पहुंची थी और उन्हें नोटिस थमाए थे।

पंजाब पुलिस के द्वारा दिल्ली-एनसीआर में हो रही इन कार्रवाइयों को लेकर सियासी माहौल भी बेहद गर्म है। बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर पुलिस का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। 

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि पंजाब पुलिस इस मामले में पूरी तरह निष्पक्ष होकर कार्रवाई कर रही है। जबकि बीजेपी ने कहा है कि बिना किसी प्रक्रिया को फॉलो किए पंजाब पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें