कोरोना के रोज़ाना नए मामलों में कमी
लगातार आठ दिनों तक बढ़ते रहने और पाँच दिनों तक संख्या तीन लाख के ऊपर रहने के बाद कोरोना के रोज़ाना नए मामलों में पहली बार कमी आई है, हालांकि अभी भी वह संख्या तीन लाख के ऊपर ही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आँकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 23 हजार 144 नए मामले सामने आए हैं। यह महत्वपूर्ण इसलिए है कि इसके एक दिन पहले यानी सोमवार की सुबह के आँकड़ों के हिसाब से, पिछले 24 घंटों में देश कोरोना 3,52,991 नए मामले सामने आए थे।
यह लगातार छठां दिन है जब एक दिन में कोविड-19 के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गई है।
वहीं इस अवधि में 2771 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों का आंकड़ा 1,97,894 हो गई है।
सक्रिय मामले ज़्यादा, रिकवरी रेट कम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों पर भरोसा किया जाए तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामलों में 68,546 मरीजों का इजाफ़ा हुआ है, इसके साथ ही कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की तादाद 28,82,204 हो गई। यह कुल मामलों का 16.34 प्रतिशत है।
दूसरी ओर डॉक्टर व महामारी विशेषज्ञ इससे परेशान हैं कि कोरोना ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट कम हो रही है। यानी पहले से कम लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। यह दर अब घट कर 82.54 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटों में 68, 546 मरीज कोरोना से ठीक हो गए। अब तक कुल 14,556,209 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
अप्रैल में 51 लाख नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग के आँकड़ों के अध्ययन से पता चलता है कि अप्रैल महीने में, यानी एक महीने से भी कम समय में कोरोना के 51,63,828 नए मामले सामने आए हैं। इसके एक महीने पहले यानी मार्च में 10,25,863 मामले सामने आए थे। इसके एक महीने पहले यानी फरवरी में तो मात्र 3,50,548 नए मामले सामने आए थे।
यह साफ है कि कोरोना रोगियों के दूने होने में पहले से कम समय लग रहा है। ये आँकड़े इसलिए भी चौंकाने वाले हैं कि पूरे फरवरी में जितने नए मामले सामने आए थे, अब रोज़ाना उससे ज़्यादा आ रहे हैं।
उसके बाद गति बढ़ती चली गई, और देश में एक-एक लाख नए केस सिर्फ एक-दो दिन में जुड़ने लगे। फिर संक्रमण फैलने की गति कुछ धीमी हुई, टीकाकरण भी शुरू हो गया। अब पिछले कुछ दिनों से संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ता नज़र आ रहा है। भारत में पुष्ट कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा एक करोड़ 76 लाख पार कर गया है, और इसमें कुल 453 दिन लगे हैं।