13 दिनों से हर रोज़ कोरोना संक्रमण के मामले दुनिया में सबसे ज़्यादा भारत में
पिछले 13 दिनों से हर रोज़ कोरोना संक्रमण के मामले दुनिया में सबसे ज़्यादा भारत में आ रहे हैं। पिछली बार 7 अगस्त को भारत से ज़्यादा मामले अमेरिका में आए थे। उस तारीख़ को भारत में क़रीब 61 हज़ार नये मामले आए थे जबकि वर्ल्ड मीटर इन्फ़ो के अनुसार उस दिन अमेरिका में क़रीब 63 हज़ार नये मामले आए थे। ब्राज़ील में उस दिन संक्रमण के मामले काफ़ी कम 49 हज़ार ही थे।
देश में इसी हफ़्ते जब हर रोज़ कोरोना संक्रमण के 60 हज़ार से ज़्यादा मामले आ रहे थे और फिर दो दिनों के लिए यह संख्या घटकर क़रीब 58 हज़ार और 54 हज़ार आ गई तो कुछ लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि वायरस का संक्रमण अब कम होना शुरू हो गया है। लेकिन ऐसा नहीं था। उसके बाद से लगातार तीन दिन तक संक्रमण के मामले ज़्यादा आए हैं। 19 अगस्त को तो एक दिन में रिकॉर्ड 69 हज़ार से भी ज़्यादा मामले आए। इससे एक दिन पहले यानी 18 अगस्त को क़रीब 65 हज़ार नये मामले आए थे। 20 अगस्त के आँकड़े आज सुबह जारी किए गए हैं और यह संख्या 68 हज़ार 898 आई है।
अमेरिका में एक दिन में सबसे ज़्यादा नये संक्रमण के मामले 24 जुलाई को आए थे। तब यह संख्या क़रीब 78 हज़ार थी। उसके बाद से यह संख्या आम तौर पर कम होती रही है। पिछले पाँच दिनों में यह संख्या 50 हज़ार से नीचे रही है।
ब्राज़ील में सबसे ज़्यादा मामले 29 जुलाई को आए थे। तब यह संख्या क़रीब 71 हज़ार के आसपास रही थी। पिछले एक हफ़्ते से वहाँ हर रोज़ संक्रमण के मामले 50 हज़ार से कम रहे हैं।
हालाँकि भारत में हर रोज़ संक्रमण का मामला सबसे ज़्यादा अब तक क़रीब 69 हज़ार ही रहा है जो अमेरिका और ब्राज़ील से कम है। लेकिन जिस रफ़्तार से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं उससे यह आशंका है कि कहीं इस मामले में भी भारत उन दोनों देशों से आगे न निकल जाए।
बहरहाल भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 लाख से ज़्यादा हो गयी है और अब तक कुल 54,849 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सबसे ज़्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है और वहाँ संक्रमितों का आँकड़ा बढ़कर 6,43,289 हो गया है और 21,359 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,61,435 हो गई है और अब तक 6,239 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में 3,25,396 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 3,001 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में सबसे ज़्यादा 55 लाख 76 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं और 1 लाख 74 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे स्थान पर ब्राज़ील है जहाँ भारत से क़रीब 6 लाख ज़्यादा मामले आए हैं। वहाँ क़रीब 35 लाख संक्रमण के मामले आ चुके हैं और 1 लाख 12 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।