18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मिलेगा कोरोना टीका

08:14 pm Apr 19, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

ऐसे समय जब देश में रोज़ाना कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, सरकार ने इसके रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना टीका देने का फ़ैसला किया है। 

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया। सरकार टीकाकरण का तीसरा दौर 1 मई से देश भर में शुरू कर रही है। इसमें 18 साल से ऊपर की उम्र के युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। अब तक 45 साल से अधिक आयु के लोगों को ही टीका लगाया दिया रहा था।

बता दें कि इसके पहले दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने 18 साल से अधिक की उम्र के लोगों को टीका देने की माँग की थी। यही माँग कुछ राजनीतिक दलों ने भी की थी। 

बता दें कि सोमवार को देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के एक दिन बाद केंद्र सरकार ने यह फ़ैसला किया है। इसके साथ ही देश के ज्‍यादातर राज्‍यों से कोरोना मामलों की संख्‍या बढ़ने से कई राज्यों से ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार आ रही हैं। 

कई दौर की बैठकें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की स्थिति पर विचार विमर्श के लिए सोमवार की सुबह 11.30 बजे बैठक की। इसके बाद इसी दिन प्रधानमंत्री ने देश के चोटी के डॉक्‍टरों के साथ बातचीत की।

इसके बाद शाम छह बजे देश की शीर्ष दवा कंपनियों के साथ ऑनलाइन बैठक हुई। नरेंद्र मोदी ने प्रमुख डॉक्टरों के साथ बैठक में कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने डॉक्‍टरों की भूमिका पर जोर दिया। 

नरेंद्र मोदी ने इन बैठकों के बाद सोमवार की शाम कहा,

सरकार पिछले एक साल से अधिक समय से इस दिशा में कोशिश कर रही है कि भारत के अधिकतम लोगों को सबसे कम समय में कोरोना वैक्‍सीन लगाई जाए।


नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

दूसरी ओर सोमवार की सुबह जारी रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को 24 घंटे में 2 लाख 73 हज़ार 810 पॉजिटिव केस आए। इस दौरान 1619 कोरोना मरीज़ों की मौत हुई।

इससे एक दिन पहले शनिवार को एक दिन में 2 लाख 61 हज़ार 500 केस आए थे और इस दौरान 1501 मौतें हुई थीं। यह लगातार पाँचवाँ दिन है जब कोरोना के केस दो लाख से ज़्यादा आए हैं। 

बिहार, राजस्थान, तमिलनाडु और मणिपुर ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। बिहार में 15 मई तक रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा मॉल, स्कूल, सिनेमा हॉल और पूजा स्थल बंद कर दिए गए हैं। 

 तमिलनाडु ने मंगलवार से रात 10 बजे से सुबह 4 बजे के बीच रात के कर्फ्यू की घोषणा की है। समुद्र तट, पार्क अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं और बसों के अंतर-राज्यीय आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।