+
महाराष्ट्र में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गईं: कांग्रेस 

महाराष्ट्र में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गईं: कांग्रेस 

अहमद पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र में चुपचाप बिना किसी को बताये हुए शपथ ग्रहण कराई गई, ऐसा करके संविधान की धज्जियां उड़ाई गई हैं और बेशर्मी की हद पार कर दी गई।

महाराष्ट्र में शनिवार सुबह तेजी से बदले सियासी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस भी सामने आई है और उसने कहा है कि उसकी पार्टी के विधायक पूरी तरह उसके साथ हैं। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के महाराष्ट्र में सरकार बनाने की चर्चाओं के बीच लोग शनिवार सुबह तब हैरान रह गए थे जब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी। इसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यह उनका और एनसीपी का फ़ैसला नहीं है और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी पर हमला बोला। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि तीनों ही दल साथ-साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने सरकार गठन को लेकर कोई देरी नहीं की। महाराष्ट्र में चुपचाप बिना किसी को बताये हुए शपथ ग्रहण कराई गई उससे साफ़ है कि कहीं न कहीं कुछ ग़लत हुआ है। ऐसा करके संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं और बेशर्मी की हद पार कर दी गई।’

पटेल ने कहा, ‘हम अपने सहयोगियों के साथ बात कर रहे थे। शुक्रवार को ही हमने बैठक की थी और शनिवार को भी कुछ चर्चा बाकी थी।’ उन्होंने कहा कि वह इस घटनाक्रम की निंदा करते हैं।

अभिषेक सिंघवी ने कसा तंज 

महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी की सरकार बनते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रतिक्रिया दी। सिंघवी ने ट्वीट किया, 'मैंने महाराष्ट्र के बारे में पढ़ा, पहले सोचा कि यह फर्जी ख़बर है। निजी तौर पर कह रहा हूं कि तीनों पार्टियों की बातचीत 3 दिन से ज्यादा नहीं चलनी चाहिए थी। यह बहुत लंबी हो गई।' इसके बाद सिंघवी ने शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा, 'पवार जी तुस्सी ग्रेट हो। अगर यह सही है तो मैं हैरान हूं।'

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें