+
कांग्रेस सीईसी ने खड़गे, सोनिया गांधी को बाकी प्रत्याशी तय करने का अधिकार दिया

कांग्रेस सीईसी ने खड़गे, सोनिया गांधी को बाकी प्रत्याशी तय करने का अधिकार दिया

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में रविवार को सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकार दे दिया कि वे बाकी बचे प्रत्याशियों के नाम तय करें। सीईसी की रविवार की बैठक हरियाणा, पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में बचे प्रत्याशियों के नाम तय करने को बुलाई गई थी। हालांकि सोनिया औऱ खड़गे ने अलग से भी एक बेहद गोपनीय बैठक की। 

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के शेष उम्मीदवारों का फैसला करने के लिए अधिकृत किया।

कांग्रेस अब तक 280 से ज्यादा सीटों का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने अभी तक हरियाणा में किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। सीईसी को बिहार, हरियाणा और पंजाब में शेष सीटों पर विचार करना था। यूपी की बाकी दो सीटें अमेठी और रायबरेली आधिकारिक तौर पर बैठक के एजेंडे में नहीं थीं।

सीईसी की बैठक में, खड़गे और सोनिया गांधी ने 15-20 मिनट तक एक विशेष बैठक भी की, जबकि पैनल के अन्य सदस्य बाहर इंतजार करते रहे। एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "कोई नहीं जानता कि उस चर्चा के दौरान क्या हुआ क्योंकि चाय या पानी तक की अनुमति नहीं थी।"

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें