+
ईडी की कार्रवाई के बाद क्या कांग्रेस की घेराबंदी की गई?

ईडी की कार्रवाई के बाद क्या कांग्रेस की घेराबंदी की गई?

क्या विपक्ष को डराने की कोशिश की जा रही है? ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस के कार्यालय और पार्टी प्रमुख के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी क्यों तैनात किए गए हैं?

नेशनल हेराल्ड के कार्यालय पर ईडी की कार्रवाई के बाद सोनिया गांधी व कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इसने कहा है कि यह कांग्रेस को धमकाने का प्रयास है और एक तरह से यह पार्टी की घेराबंदी की गई है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है, 'कांग्रेस की घेराबंदी की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने हमारे मुख्यालय, कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति के घरों को घेर लिया है। यह प्रतिशोध की राजनीति का सबसे ख़राब रूप है। हम नहीं झुकेंगे! हम चुप नहीं रहेंगे! हम मोदी सरकार के अन्याय और विफलताओं के खिलाफ आवाज़ और अपना मुद्दा उठाना जारी रखेंगे।'

कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने यंग इंडियन लिमिटेड के कार्यालय को सील कर दिया है। इसके साथ ही इसने निर्देश दिया है कि एजेंसी की पूर्व अनुमति के बिना परिसर नहीं खोला जाए। इसके साथ ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कांग्रेस कार्यालय के रास्ते में भी बैरिकेडिंग की गई है।

इसके साथ ही कांग्रेस ने इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, 'आज एआईसीसी, 10 जनपथ, 12 तुगलक लेन पर पुलिस पहरा... किसलिए? ताकि हम पर दबाव डाला जाए और हम महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी जीएसटी के खिलाफ जनता की आवाज़ न उठा सकें।' 

उन्होंने आगे कहा, 'ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि ये जाहिर किया जाए कि कांग्रेस जनता के मुद्दों पर आवाज़ नहीं उठाती। मगर हम बता दें कि कांग्रेस पार्टी ऐसे दबाव में आने वाली नहीं है और महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के खिलाफ 5 अगस्त को हमारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन जारी रहेगा।' 

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भाजपा बहकाना चाहती है ताकि अखबारों में बेरोजगारी, महंगाई की बात न हो।'

एक दिन पहले ही ईडी ने मंगलवार को दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित हेराल्ड हाउस सहित कई स्थानों पर तलाशी ली थी। पिछले हफ्ते ही सोनिया गांधी से ईडी ने तीन दिन में क़रीब 12 घंटे पूछताछ की थी। इससे पहले पिछले महीने ही केंद्रीय एजेंसी राहुल गांधी से कई दिनों तक घंटों पूछताछ कर चुकी है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में एक वीडियो साझा किया जिसमें कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस की मौजूदगी और यातायात के लिए बंद सड़क दिखाई दे रही है। उन्होंने ट्वीट में कहा है, 'दिल्ली पुलिस का एआईसीसी मुख्यालय का रास्ता रोकना एक अपवाद के बजाय एक आदर्श बन गया है! उन्होंने ऐसा क्यों किया यह रहस्यमय है...।'

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'हमें अपनी विशेष शाखा से इनपुट मिला है कि कुछ प्रदर्शनकारी अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में इकट्ठा हो सकते हैं। इसलिए, एक एहतियाती उपाय के रूप में हमने बैरिकेड्स लगा दिए हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अपने कर्मियों को तैनात किया है।'

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें