कर्नाटक- जेपी नड्डा ने वोट के लिए मतदाताओं को धमकाया: कांग्रेस
कर्नाटक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक भाषण विवाद में आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप में जेपी नड्डा को एक सभा को संबोधित करते हुए सुना जा सकता है। नड्डा के भाषण पर मतदाताओं को धमकी देने का आरोप लग रहा है।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो साझा कर बीजेपी पर हमला किया। कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा 'बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बीजेपी की भ्रष्ट 40 प्रतिशत (कमीशन) वाली सरकार को वोट नहीं देने पर कर्नाटक के लोगों के संवैधानिक अधिकार को रोक देने की धमकी दी है'। पार्टी ने आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र पर हमला है। कांग्रेस ने कहा है कि 'हम किसी राजा की प्रजा नहीं हैं, बल्कि संविधान द्वारा शासित एक संघीय देश के नागरिक हैं'।
BJP President J.P. Nadda threatens to withhold constitutional rights from the people of Karnataka if they don't vote for the corrupt 40% BJP govt.
— Congress (@INCIndia) April 19, 2023
This is a blatant attack on democracy and shows how the BJP plans to treat the Kannadigas.
We are not subjects of a Raja but… pic.twitter.com/N9iXBfMoWE
जेपी नड्डा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है उसमें उन्हें यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि 'जो मोदी जी का आशीर्वाद है उससे कहीं कर्नाटक वंचित ना हो जाए, इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि आपको कमल को जिताना है...।'
बीजेपी अध्यक्ष के भाषण पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा, 'भक्ति की भी सीमा होनी चाहिए नड्डा जी। कर्नाटक की जनता को धमकी क्यों दे रहे हैं, क्यों डरा रहे हैं? कर्नाटक की जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।'
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट ने ट्वीट कर कहा है, 'तो जब कर्नाटक में सब कुछ विफल हो जाता है - भाजपा खुली धमकियों का सहारा लेती है? बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की हिम्मत कैसे हुई कर्नाटक के लोगों को यह कहकर धमकाना कि अगर उन्होंने बीजेपी को वोट नहीं दिया तो वे मोदी के आशीर्वाद से वंचित हो जाएंगे?'
So when all else fails in Karnataka - BJP resorts to open threats?
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 19, 2023
How dare does BJP President @JPNadda threaten the people of Karnataka by saying that they will be devoid of Modi’s blessings if they don’t vote for BJP?
In a democracy does the PM bless people or does he… pic.twitter.com/85fAbiMbah
उन्होंने लंबे चौड़े ट्वीट में कहा है, 'लोकतंत्र में प्रधानमंत्री लोगों को आशीर्वाद देते हैं या अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं? लोग मोदी के रहमोकरम पर नहीं हैं, उन्हें संविधान के तहत अधिकार हैं। और उनमें से एक यह है कि वे जिसे भी वोट देना चाहते हैं, उसके लिए स्वतंत्र रूप से मतदान करें - और दुनिया की कोई ताक़त उसे छीन नहीं सकती।'
उन्होंने आगे कहा, 'मिस्टर नड्डा सिर्फ़ इसलिए कि आपकी भ्रष्ट 40% कमीशन सरकार को वोट दिया जा रहा है, आपके पास कर्नाटक को धमकी देने का दुस्साहस है? उन्होंने कहा, 'श्री नड्डा जी सत्ता के इतने नशे में मत होइए और निश्चित रूप से कर्नाटक और राज्य के अद्भुत स्वाभिमानी लोगों को कमजोर मत कीजिए। आपको माफी मांगनी चाहिए।'