पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण की बेहद तेज़ रफ़्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फ़ैसला लिया है। प्रदेश में अब हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान ज़रूरी सेवाओं के लिए निकलने वालों को ही छूट मिलेगी। यह पूर्ण लॉकडाउन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लागू रहेगा। इस दौरान पूरे प्रदेश में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा।
इसके अलावा मास्क न पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा और अगर किसी व्यक्ति को दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा गया तो उस पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगेगा।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 22,439 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 114 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक 9,480 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है और 7,66,360 इतने लोग संक्रमित हो चुके हैं। बीते दिन संक्रमण का आंकड़ा 20,510 और मौतों का आंकड़ा 67 था। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,29,848 है।
लखनऊ में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो गयी है। इसके अलावा कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में भी संक्रमण तेज़ गति से बढ़ रहा है। लखनऊ के बैकुंठ धाम और भैंसा गृह श्मशान घाट में हालात बेहद ख़राब हैं।
शवदाह के लिए लकड़ियां ख़त्म हो चुकी हैं हालांकि प्रशासन कह रहा है कि ऐसा नहीं है। यही हाल कई कब्रिस्तानों का भी है और वहां बीते कुछ दिनों में बड़ी संख्या में शव आ रहे हैं और गड्ढे खोदने का काम जारी है।
लखनऊ के कई फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें एक ही साथ कई चिताएं जल रही हैं। लखनऊ में कई बाजारों की एसोसिएशन ने ख़ुद ही बाजारों को बंद रखने का फ़ैसला लिया है।