कोबरापोस्ट : पैसे लेकर बीजेपी के सपोर्ट के लिए तैयार संभावना सेठ
खोजी वेबसाइट कोबरापोस्ट का दावा है कि उसने 'ऑपरेशन कराओके' में बॉलीवुड जगत की तीन दर्जन नामचीन हस्तियों को बेनक़ाब किया है। वेबसाइट के मुताबिक़, ये हस्तियाँ पैसों के लिए सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों का प्रचार करने के लिए रजामंद थीं। देश के नामी-गिरामी गायक, कॉमेडियन और अभिनेता इन हस्तियों में शामिल हैं।
कोबरापोस्ट : हमें 30 क्यों दे रहे हो और अच्छा दे दो, श्रेयस बोले
कोबरापोस्ट का दावा है कि उसके रिपोर्टर असित दीक्षित और उमेश पाटिल ने एक छद्म पीआर एजेंसी के प्रतिनिधि बनकर इन सेलिब्रिटीज से मुलाक़ात की। इसी सिलसिले में कोबरापोस्ट की टीम की मुलाक़ात हुई फ़िल्म अभिनेत्री संभावना सेठ की।
कोबरापोस्ट : पैसे लेकर पोस्ट करने को तैयार, रकम मुंबई पहुंचा दो
कोबरापोस्ट : सनी लियोनी बोलीं मोदी ने पति को ओवरसीज़ सिटीजन बनाया तो सपोर्ट करूँगी
टीम के रिपोर्टर से बातचीत में संभावना सेठ कहती हैं कि वह बीजेपी को ही सपोर्ट करती हैं और वह टीम के प्रस्ताव पर पूरी तरह सहमत दिखीं। संभावना ने कहा कि वह पहले भी ऐसा कर चुकी हैं। रिपोर्टर ने उन्हें बताया कि सिर्फ़ 10 से 20 फ़ीसदी पैसा ही व्हाइट होगा। इसके लिए भी संभावना तैयार दिखीं।
#OperationKaraoke: Sambhavana Seth demands Rs. 50 lakh for the Job, “At least kum se kum main agar aapka itna lamba agar chalne wala hai toh main expect karoongi ki kum se kum mere paas pachaas tak to aaye” #BikaooBollywood pic.twitter.com/y9Jru0UTkH
— Cobrapost (@cobrapost) February 19, 2019
कोबरापोस्ट : पैसे लेकर झूठा प्रचार करने को तैयार 36 फ़िल्मी हस्तियाँ
कोबरापोस्ट : मॉडल पूनम पांडे भी तैयार हुईं झूठा प्रचार करने को