कोबरापोस्ट : महिमा चौधरी ने कहा, बीजेपी 1 करोड़ रुपये भी दे सकती है 1 महीने के
खोजी वेबसाइट कोबरापोस्ट का दावा है कि उसने 'ऑपरेशन कराओके' में बॉलीवुड जगत की तीन दर्जन नामचीन हस्तियों को बेनक़ाब किया है। वेबसाइट के मुताबिक़, ये हस्तियाँ पैसों के लिए सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों का प्रचार करने के लिए रजामंद थीं। देश के नामी-गिरामी गायक, कॉमेडियन और अभिनेता इन हस्तियों में शामिल हैं।
कोबरापोस्ट : पैसे लेकर झूठा प्रचार करने को तैयार 36 फ़िल्मी हस्तियाँ
कोबरा पोस्ट : मॉडल पूनम पांडे भी तैयार हुईं झूठा प्रचार करने को
कोबरापोस्ट का दावा है कि उसके रिपोर्टर असित दीक्षित और उमेश पाटिल ने एक छद्म पीआर एजेंसी के प्रतिनिधि बनकर इन सेलिब्रिटीज से मुलाक़ात की। इसी सिलसिले में कोबरापोस्ट की टीम ने फ़िल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी से मुंबई में मुलाक़ात की। टीम का रिपोर्टर महिमा से कहता है कि हम चाहते हैं कि आपके द्वारा हम 2019 के लोकसभा चुनाव में लोगों का ब्रेन वॉश करें और हम आपकी सोशल आइडेंटिटी का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फ़ायदे के लिए करना चाहते हैं। महिमा रिपोर्टर की बातों से पूरी तरह सहमत दिखती हैं। पैसे की बात होने पर महिमा कहती हैं कि बीजेपी तो 1 करोड़ रुपये भी दे सकती हैं एक महीने के।
#OperationKaraoke: Mahima Chaudhry while agreeing seeks to know the Budget “Jhoot mooth ke Tweet kitna milega … kya Budget lekar aaye ho?” #BikaooBollywood pic.twitter.com/rwls1HfmKW
— Cobrapost (@cobrapost) February 19, 2019
कोबरापोस्ट : मोदी सरकार की झूठी तारीफ़ करने को कैलाश खेर तैयार
कोबरापोस्ट : पैसे लेकर किस पार्टी को प्रमोट करेंगे मीका, देखिए