नगालैंड: फायरिंग में 13 की मौत, राहुल ने सरकार से माँगा जवाब
नगालैंड के मोन ज़िले के ओटिंग में शनिवार रात फायरिंग की घटना में क़रीब दर्जन भर नागरिकों की मौत हो गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधीक्षक इम्नालेंसा ने पुष्टि की है कि मोन ज़िले के तिरु गांव इलाक़े में शनिवार शाम को हुई गोलीबारी की घटना में 13 लोगों की मौत हुई है। इसमें 12 नागरिक शामिल हैं। इस घटना में सुरक्षा बल का एक जवान भी शहीद हो गया। घटना की एसआईटी जाँच के आदेश दिए गए हैं।
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफिउ रियो ने घटना को बेहद निंदनीय क़रार दिया है।
The unfortunate incident leading to killing of civilians at Oting, Mon is highly condemnable.Condolences to the bereaved families & speedy recovery of those injured. High level SIT will investigate & justice delivered as per the law of the land.Appeal for peace from all sections
— Neiphiu Rio (@Neiphiu_Rio) December 5, 2021
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'ओटिंग, मोन में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना। उच्च स्तरीय एसआईटी जांच करेगी और देश के क़ानून के अनुसार न्याय दिलाएगी। सभी वर्गों से शांति की अपील है।'
राहुल ने केंद्र से माँगा जवाब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नगालैंड गोलीबारी पर केंद्र को निशाने पर लेते हुए उससे जवाब माँगा है। उन्होंने कहा है कि 'ऐसे समय जब न तो सैनिक सुरक्षित हैं न ही आम नागरिक, सरकार आख़िर कर क्या रही है?'
This is heart wrenching. GOI must give a real reply.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2021
What exactly is the home ministry doing when neither civilians nor security personnel are safe in our own land?#Nagaland pic.twitter.com/h7uS1LegzJ
एनडीटीवी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि म्यांमार सीमा पर हुई यह घटना 'ग़लत पहचान' के कारण हुई है। रिपोर्ट के अनुसार एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने तिरु-ओटिंग सड़क पर घात लगाकर हमला करने की योजना बनाई थी और ग्रामीणों को विद्रोही समझ लिया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ओटिंग गांव के लोगों का एक समूह एक मिनी ट्रक में सवार होकर घर लौट रहा था, तभी उन्हें गोली मार दी गई। इसके बाद ग्रामीण भड़क गये।
गोलीबारी में ग्रामीणों के मारे जाने पर स्थानीय लोगों की गुस्साई भीड़ ने सुरक्षा बलों को घेर लिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि बलों को 'आत्मरक्षा' में भीड़ पर गोलियाँ चलानी पड़ीं और कई ग्रामीणों को गोलियाँ लगीं। रिपोर्ट है कि कुछ सुरक्षा वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया।
इस घटना पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपनी व्यथा जताई है और मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
Anguished over an unfortunate incident in Nagaland’s Oting, Mon. I express my deepest condolences to the families of those who have lost their lives. A high-level SIT constituted by the State govt will thoroughly probe this incident to ensure justice to the bereaved families.
— Amit Shah (@AmitShah) December 5, 2021
उन्होंने ट्वीट किया है, 'नगालैंड के ओटिंग, सोम में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से व्यथित हूँ। जिन लोगों ने अपनी जान गँवाई है, उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी इस घटना की गहन जांच करेगी ताकि शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित किया जा सके।'