चीन का ट्रम्प को बड़ा संदेश- 'अगर यूएस युद्ध चाहता है, तो हम तैयार हैं'

08:01 pm Mar 05, 2025 | सत्य ब्यूरो

चीनी दूतावास ने बुधवार को कहा कि चीन "युद्ध लड़ने के लिए तैयार है अगर अमेरिका यही चाहता है।" चीन की यह प्रतिक्रिया यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा फेंटेनाइल मुद्दे पर लगाए गए टैरिफ के बीच आई है। चीनी दूतावास ने एक्स पर कहा कि वाशिंगटन को चीन के साथ समानता का व्यवहार करने की जरूरत है। 

अमेरिका में चीनी दूतावास ने अंग्रेजी में एक्स पर पोस्ट किया। उसने कहा-  "अगर अमेरिका वास्तव में फेंटेनाइल मुद्दे को हल करना चाहता है, तो सही कदम एक-दूसरे के साथ समानता का व्यवहार करते हुए चीन के साथ परामर्श करना है। यदि अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो, या किसी अन्य प्रकार का युद्ध, हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं।" 

चीनी दूतावास के अलावा चीनी विदेश मंत्रालय का बयान अलग से आया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने फेंटेनाइल मुद्दे को चीनी आयात पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ाने का 'एक कमजोर बहाना' बताया। एक बयान में, मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि देश के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए चीन की जवाबी कार्रवाई पूरी तरह से वैध और आवश्यक है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा- "फेंटेनाइल संकट के लिए अमेरिका जिम्मेदार है, कोई और नहीं। अमेरिकी लोगों के प्रति मानवता और सद्भावना की भावना से, हमने इस मुद्दे से निपटने में अमेरिका की सहायता के लिए मजबूत कदम उठाए हैं। हमारे प्रयासों को मान्यता देने के बजाय, अमेरिका ने चीन को बदनाम करने और दोष देने का प्रयास किया है और टैरिफ बढ़ाकर चीन पर दबाव और ब्लैकमेल करने की कोशिश की है। वे हमें उनकी मदद करने के लिए सजा दे रहे हैं। इससे अमेरिका की समस्या हल नहीं होगी। बल्कि हमारे मादक पदार्थ विरोधी संवाद और सहयोग को कमजोर करेगा।"

बता दें कि ट्रम्प प्रशासन ने चीनी सामानों पर पहले से लागू 10 प्रतिशत टैरिफ के अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। नए टैरिफ मंगलवार से लागू हो गए हैं। कनाडा और मैक्सिको पर भी इसी मुद्दे पर टैरिफ लगाए गए हैं।

चीन की जवाबी कार्रवाई क्या है

डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ के खिलाफ चीन की जवाबी कार्रवाई में वाशिंगटन द्वारा बीजिंग को निर्यात किए जाने वाले कृषि उत्पादों पर जवाबी टैरिफ शामिल हैं। चीनी वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वह सोयाबीन और मक्का से लेकर डेयरी और बीफ तक कृषि उत्पादों पर 10 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा।

रॉयटर्स न्यूज एजेंसी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चीन में 10% टैरिफ का सामना करने वाले अमेरिकी उत्पादों में सोयाबीन, ज्वार, पोर्क, बीफ, जलीय उत्पाद, फल, सब्जियां और डेयरी उत्पाद शामिल हैं। चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा कि चिकन, गेहूं, मक्का और कपास पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। टैरिफ के साथ-साथ, चीन ने 25 अमेरिकी फर्मों पर निर्यात और निवेश प्रतिबंध भी लगाए।

फेंटेनाइल क्या है, जानिये

ट्रम्प ने चीन पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाते हुए फेंटेनाइल ड्रग का जिक्र किया है। यह जानना जरूरी है कि आखिर ये क्या ड्रग है। फेंटेनाइल एक शक्तिशाली सिंथेटिक ओपिओइड है, जो दर्द निवारक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह मॉर्फिन से 50 से 100 गुना अधिक शक्तिशाली होता है और आमतौर पर गंभीर दर्द, जैसे कैंसर के दर्द के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, इसकी अत्यधिक पावर के कारण, इसका गलत इस्तेमाल या ओवरडोज जानलेवा हो सकता है। फेंटेनाइल की थोड़ी सी मात्रा भी सांस लेने में दिक्कत पैदा कर सकती है, जिससे मौत हो सकती है।

अमेरिका में फेंटेनाइल का दुरुपयोग एक गंभीर संकट बन गया है। पिछले कुछ वर्षों में, फेंटेनाइल और इसके एनालॉग्स के कारण हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। यह अवैध रूप से तैयार किया जाता है और अक्सर हेरोइन या कोकीन जैसी अन्य दवाओं में मिलाया जाता है, जिससे इसका इस्तेमाल करने वालों को इसके बारे में पता भी नहीं चलता। अमेरिकी सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी इस संकट से निपटने के लिए जागरूकता बढ़ाने और प्रभावी इलाज खोजने की कोशिश कर रहे हैं। खुद चीन ने अमेरिका में अभियान चलाकर लोगों को फेंटेनाइल के गलत इस्तेमाल पर चेतावनी दी है।

(रिपोर्ट और संपादनः यूसुफ किरमानी)