चीन में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ हो गए हैं। पहले जहाँ संक्रमण के मामले कभी 0 तो कभी 2-4 आ रहे थे वहीं अब पिछले तीन-चार दिनों में ये काफ़ी बढ़ गए हैं। चीन में पिछले दो दिन में ही 100 से ज़्यादा पॉजिटिव केस आ चुके हैं। हाल के कुछ दिनों में चीन की राजधानी में एक ही बाज़ार से जुड़े 75 संक्रमण के मामले आने के बाद 10 क्षेत्रों में लॉकडाउन सख़्त कर दिया गया है। उन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर टेस्ट और ट्रेसिंग का अभियान शुरू किया गया है।
यह पहली बार है जब कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रित होने के बाद एकाएक से संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। शुरुआत में जब वुहान में संक्रमण का मामला सामने आया था तब यह काफ़ी तेज़ी से बढ़ा था। लेकिन मार्च के मध्य तक आते-आते यह एकदम से धीमा पड़ गया था। इसके बाद लॉकडाउन को ख़त्म कर दिया गया था। लेकिन तीन महीने बाद अब फिर से लॉकडाउन करने की स्थिति आ गई।
लॉकडाउन का फ़ैसला तब लिया गया जब 14 जून को पूरे चीन में 49 नये मामले आए। इससे पहले 13 जून को 57 पॉजिटिव केस आए थे। 12 जून को 11 केस, 11 जून को 7 केस, 10 जून को 11 केस, 9 जून को 3 केस, 8 जून को भी 3 केस ही सामने आए थे।
पूरे देश भर में 14 जून को जो 49 नये मामले आए उनमें से 36 बीजिंग में आए थे जो सभी शिनफैदी बाज़ार से जुड़े थे। एक क्लस्टर में इन मामलों के आने से संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।
शहर के अधिकारी ली जुन्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजधानी के उत्तर पश्चिमी हैडियन ज़िले के युक्वांडॉन्ग थोक बाज़ार में भी मामले पाए गए थे। एएफ़पी के अनुसार, उन्होंने कहा, 'इसके परिणामस्वरूप, उस बाज़ार को बंद कर दिया गया था और आस-पास के स्कूल बंद कर दिए जाएँगे, जबकि इसके आसपास के 10 रेजिडेंशियल एस्टेट में रहने वाले लोगों को अपने घरों से निकलने से मना किया जाएगा।'
बता दें कि यह तुरंत साफ़ नहीं किया गया कि नए लॉकडाउन के तहत कितने घर जद में आएँगे, लेकिन आदेश से हज़ारों लोग प्रभावित होंगे।
अधिकारियों ने कहा है कि उनके पास क्षेत्र के 46,000 निवासियों पर वायरस संक्रमण की जाँच करने की योजना है। 10,000 से अधिक लोगों की जाँच पहले ही की जा चुकी है। कई शहरों ने अपने निवासियों को बीजिंग की यात्रा नहीं करने की चेतावनी दी है।
अधिकारी उन लोगों का पता लगाने के प्रयासों को भी आगे बढ़ा रहे हैं जिनसे पूछा जा रहा है कि कहीं उन्होंने चीन के शिनफैदी बाज़ार का दौरा तो नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एक इमारत की प्रबंधन कंपनी ने किरायेदारों को यह घोषित करने के लिए कहा है कि क्या उनका कोई कर्मचारी उस बाज़ार में गया था या उन लोगों के संपर्क में था जो वहाँ गये थे।
बता दें कि जान्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार पूरे चीन में अब तक 84 हज़ार 335 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। 4638 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में 79 लाख 25 हज़ार संक्रमण के मामले आए हैं और 4 लाख 33 हज़ार 648 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले अमेरिका में आए हैं और वहाँ क़रीब 21 लाख पॉजिटिव केस होने वाले हैं। अमेरिका में मरने वालों की संख्या भी 1 लाख 15 हज़ार से ज़्यादा हो गई है।