ट्विटर पर भूचाल, मोदी सरकार पर दबाव, अभिनंदन को वापस लाओ
पाकिस्तानी वायु सेना ने बुधवार को भारतीय जेट 'मिग' के पायलट अभिनंदन को गिरफ़्तार करने का दावा करते हुए एक वीडियो मीडिया में जारी किया। इस वीडियो में विंग कमांडरअभिनंदन वर्तमान अपना नाम और सर्विस नम्बर बताते हुए साफ़-साफ़ दिख रहे हैं। भारत के सोशल मीडिया में इस वीडियो पर भूचाल मचा हुआ है। यह ट्विटर पर यह बहुत ही तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर #BringHimHome नाम से एक कैंपेन चलाया जा रहा है, जिससे हज़ारों लोग जुड़ गए हैं और वे विंग कमांडर अभिनंदन को वापस लाने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर विंग कमांडर अभिनंदन की कुछ और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जो हम आपको नहीं दिखा रहे हैं।
करन कुंद्रा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- बहुत दुखी हूँ..विंग कमांडर अभिनंदन आप हमारे रियल हीरो हो..आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई आसान नहीं होने वाली..
Extremely saddened! Wing Commander Abhinandan you are our real Hero Sir! #BringHimHome this fight against terror is not going to be an easy one! https://t.co/zJxPTpAG73
— Karan Kundrra (@kkundrra) February 27, 2019
राम सुब्रमनियन नाम के ट्विटर हैंडल ने वीडियो में पायलट द्वारा कही बातों को ट्विट कर लिखा है- मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन है..मेरा सर्विस नम्बर 27981 है..मैं फ्लाइंग पायलट हूँ..मेरा धर्म हिंदू है…
“My name is Wing Commander Abhinandan. My service number is 27981. I am a flying pilot. My religion is Hindu.”#BringHimHome
— Ram Subramanian (@VORdotcom) February 27, 2019
(copy and paste this on your timeline)
'द टेलीग्राफ़' अख़बार के सीनियर एडिटर वोधिसत्व सेन रॉय ने ट्वीट कर कहा है- #BringHimHome और सब कुछ रोक दो..
इसके अलावा गुरमेहर कौर ने कहा है- विंग कमांडर अभिनंदन को मेरा सलाम...देश आपके साथ है….गैरवान्वित और शुक्रगुज़ार है..स्टे स्ट्रोंग..#BringHimHome
My salute, thoughts and prayers to Wing Commander Abhinandan. The nation is with you— proud and thankful. Stay strong! #BringHimHome
— Gurmehar Kaur (@mehartweets) February 27, 2019
“War is young men dying and old men talking”
Franklin D. Roosevelt
इस सब होने के बावजूद नेशनल यूथ फ़ेस्टिवल में 'खेलो इंडिया ऐप' लांच कर रहे खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह के ट्वीट को पत्रकार अभिसार शर्मा ने रीट्वीट कर लिखा है - अभिनंदन को वापस लाओ
Bring back Abhinandan https://t.co/pCEJNObFdZ
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) February 27, 2019
ऋतुपर्ना चटर्जी ने ट्वीट किया है- मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन है..मेरा सर्विस नम्बर 27981 है..मैं एक फ़्लाइंग पायलट हूँ..मेरा धर्म हिंदू है..#BringHimHome
“My name is Wing Commander Abhinandan. My service number is 27981. I am a flying pilot. My religion is Hindu.”#BringHimHome
— Rituparna Chatterjee (@MasalaBai) February 27, 2019
डॉ. मधु ने भी वीडियो में कही गई लाइनों को ट्विट किया है..
“My name is Wing Commander Abhinandan. My service number is 27981. I am a flying pilot. My religion is Hindu.”#BringHimHome
— Dr. Madhu Thottappillil (@itsmadhu) February 27, 2019
पत्रकार वीर संघवी ने कहा कि मजबूत बने रहिए विंग कमांडर अभिनंदन..पूरा देश आपके साथ खड़ा है..आप जैसे पुरुष-्स्त्री के कारण ही हम सुरक्षित हैं।
Stay strong Wing Commander Abhinandan . An entire nation stands with you. We owe our safety to brave men and women like you.
— vir sanghvi (@virsanghvi) February 27, 2019
भरत गांधी नाम के यूज़र ने लिखा है- #BringHimHome उन सभी भक्तों को बुला रहा हूँ जिनकी सेना 4 दिन में तैयार थी..अब अपनी देशभक्ति साबित करने का समय है..या यह मान लो कि तुम केवल नरेंद्र मोदी भक्त हो..
#BringHimHome calling all #bhakts and those whose army was to be ready in 4 days... Now's the time to prove your deshbhakti... Or accept you are only @narendramodi bhakts...
— bharat gandhi (@me_smartest) February 27, 2019
ब्रिजेश नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है कि- मैं चाहता हूँ कि कि नरेंद्र मोदी आज रात प्राइम टाइम में यह वादा करें कि वह अभिनंदन को वापस ज़िंदा वापस लाएंगे..
I want @narendramodi to promise India at primetime tonite that he will bring back abhinandan back ALIVE #BringBackAbhinandan #BringHimHome
— brijesh rathod (@FLY738) February 27, 2019
प्रवीण कुमार नाम के यूज़र ने लिखा है कि - नवजोत सिंह सिद्धू, कृप्या अपने दोस्त से बात करें और हमारे हीरो को वापस लाएं…
#NavjotSinghSidhu plz talk to ur friend and get our hero back.#BringHimHome
— Praveen kumar (@Praveen50108001) February 27, 2019
साध्वी खोसला नाम की यूज़र ने ट्वीट किया है - स्टे स्ट्रोंग विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान..पूरा देश आपकी ख़ैरियत के लिए प्रार्थना कर रहा है..
Stay strong Wing Commander #Abhinandan Varthaman. The entire nation prays for your well being. 🇮🇳
— Sadhavi Khosla 🇮🇳 (@sadhavi) February 27, 2019