हनी ट्रैप: अख़बार मालिक जीतू सोनी के होटल-घर पर चला बुलडोज़र

06:45 pm Dec 05, 2019 | संजीव श्रीवास्तव - सत्य हिन्दी

मध्य प्रदेश पुलिस ने मानव तस्करी और ब्लैकमेलिंग के अभियुक्त अख़बार मालिक जीतू सोनी पर पूरी तरह शिकंजा कस दिया है। बृहस्पतिवार सुबह इंदौर नगर निगम प्रशासन ने अभियुक्त के होटल, बार और घर पर बुल्डोजर चला दिया। इंदौर से प्रकाशित संझा लोकस्वामी के मालिक जीतू सोनी के यहां बीते शनिवार को पुलिस ने रेड की थी। 

राज्य के बहुचर्चित हनी ट्रैप कांड के एक किरदार हरभजन सिंह की शिकायत पर जीतू सोनी के ख़िलाफ़ एक्शन हुआ था। सिंह का आरोप था कि हनी ट्रैप से जुड़े मामले में जीतू सोनी ने उन्हें न केवल ब्लैकमेल किया, बल्कि मामले से जुड़ी पुलिस की कार्रवाई को अख़बार में छाप दिया और इस मामले से जुड़ीं ऑडियो-वीडियो क्लिप्स को यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया जबकि इनकी प्रमाणिकता की जाँच लंबित है।

जीतू सोनी ने अपने अख़बार में हनी ट्रैप कांड से जुड़ी खबरों की सीरीज चला रखी थी। इसी क्रम में उसने शिवराज सरकार में मंत्री रहे एक नेता और शिवराज सरकार में बेहद पावरफुल अफसर रहे एक रिटायर्ड अधिकारी के ख़िलाफ़ भी हनीट्रैप से जुड़ी सनसनीखेज ख़बरें छापीं थीं। एक ख़बर से जुड़ा सेवानिवृत्त अफसर का कथित ऑडियो टेप भी सोनी ने यू ट्यूब पर अपलोड किया था।

हरभजन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने जीतू सोनी के घर, डांस बार, होटल और अख़बार के दफ्तर पर छापेमारी की थी। छापेमारी में बड़ी तादाद में हनी ट्रैप से जुड़े ऑडियो-वीडियो क्लिप्स का जखीरा तथा बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले थे।

पुलिस ने रेड में जीतू के ‘माय होम’ नामक होटल और डांस बार से 67 युवतियों को भी आजाद कराया था। आरोप है कि इन युवतियों को जीतू और उसके स्टाफ़ ने बंधक बना रखा था। यह भी आरोप है कि इन युवतियों से अश्लील डांस करवाया जाता था और ग्राहकों से पैसे बटोरे जाते थे। पुलिस की छापेमारी के दौरान कुछ वक्त तक जीतू सोनी दिखाई दिए थे लेकिन इसके बाद वह गायब हो गए थे। पुलिस को आशंका है कि जीतू सोनी देश छोड़कर भाग सकते हैं। 

दरअसल, जांच-पड़ताल में सामने आया था कि जीतू ने अपने होटल, बार और घर में नियम विरूद्ध निर्माण करवा रखे हैं। निगम द्वारा स्वीकृत नक्शों से ज्यादा निर्माण के अलावा जीतू सोनी के कनाडिया स्थित महलनुमा घर की ज़मीन नजूल की होना पाया गया।

नगर निगम का अमला बुधवार देर शाम सक्रिय हो गया था। बड़ी संख्या में पुलिस बल जीतू के सभी ठिकानों पर तैनात रहा। जीतू के दोनों होटल रात में ही खाली करवा लिये गये थे। घर के उस हिस्से से भी परिवारजनों को हटा दिया गया था जो अतिक्रमण की जद में आ रहे थे।

निगम के अमले ने बृहस्पतिवार सुबह से डांस बार, होटल और घर पर बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई की और घर का तीन-चौथाई हिस्सा ध्वस्त कर दिया। बताते हैं कि जीतू सोनी को महज 2700 स्क्वायर फ़ीट पर निर्माण की अनुमति दी गई थी, लेकिन उसने नजूल की जमीन पर कब्जा जमाते हुए अपने घर का विस्तार करीब साढ़े सात हजार स्क्वायर फ़ीट तक कर डाला था। 

कार्रवाई करता निगम का बुलडोज़र।

मलबे में तब्दील हुआ महल 

बताया गया है कि एक वक्त में जीतू सोनी के महलनुमा घर के अंदर से उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहा करते थे। कथित तौर पर काली कमाई से खड़े गये घर और कारोबार का यह महलनुमा घर भी आलीशान हिस्सा था। निगम के अमले की कार्रवाई के बाद कनाडिया इलाके के आलीशान बंगलों से एक जीतू सोनी का घर अब मलबे में तब्दील हो चुका है। 

नगर निगम के अमले ने डांस बार ‘माय होम’ (अमनदीप होटल प्राइवेट लिमिटेड) के अधिकांश हिस्से को भी मलबे में तब्दील कर दिया। यह हिस्सा भी अतिक्रमण कर बनाया गया था। निगम ने जीतू सोनी के साउथ तुकोजीगंज स्थित तीन सितारा होटल बेस्ट वेस्टर्न पर भी बुलडोज़र चलाया। इस होटल का भी बड़ा हिस्सा मलबे का ढेर बन गया है।

सोने की मूर्ति, फ़ाइलों का ज़खीरा मिला

तोड़फोड़ से पहले पुलिस ने शनिवार देर रात और बृहस्पतिवार को तड़के भी जीतू सोनी के ठिकानों की तलाशील ली। तलाशी में सोने की मूर्ति के अलावा बड़ी तादाद में चांदी के सिक्के पुलिस को मिले। पुलिस ने 200 और फ़ाइलें भी मौक़े से जब्त कीं। इसके अलावा 40 बैंक खातों की जानकारियां सामने आईं। इन बैंक खातों को पुलिस खंगाल रही है।

पुलिस ने दर्ज किए 10 केस

शनिवार से लेकर बुधवार देर शाम तक जीतू सोनी और उसके पुत्र तथा परिजनों एवं स्टाफ़ के लोगों के ख़िलाफ़ कुल 10 केस दर्ज हो चुके हैं। दर्ज केसों में रंगदारी और संपत्ति पर जबरिया कब्जों के केस भी शामिल हैं। इंदौर के एक व्यापारी का पिछले दिनों सनसनीखेज मर्डर हुआ था। मारे गये व्यापारी की पत्नी के नाम की रजिस्ट्री भी पुलिस को जीतू के एक ठिकाने से मिली है। इस रजिस्ट्री के मिलने के बाद पुलिस मर्डर की पुरानी फ़ाइल को नये सिरे से खंगालने की कार्रवाई भी शुरू करने जा रही है।

बार और पिस्टल लाइसेंस निरस्त

जिला प्रशासन ने जीतू सोनी के बार के अलावा जीतू और उसके बेटे के नाम पिस्टल से जुड़े लाइसेसों को निरस्त कर दिया है। जीतू का बेटा अमित पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने 6 दिसंबर तक अमित को रिमांड पर ले रखा है। पुलिस को आशंका है कि जीतू अपने रिश्तेदारों के यहां नैरोबी में छिपा हुआ है। उसके ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने जीतू का सुराग देने वाले को ईनाम का एलान भी कर दिया है।