+
मुंबई: एक और अस्पताल का वीडियो, कोरोना संक्रमितों के वार्ड में रखी हुई हैं लाशें 

मुंबई: एक और अस्पताल का वीडियो, कोरोना संक्रमितों के वार्ड में रखी हुई हैं लाशें 

मुंबई के केईएम अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कोरोना संक्रमितों के वार्ड में ही लाशों को रखा हुआ है। 

मुंबई के केईएम अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कोरोना संक्रमितों के वार्ड में ही लाशों को रखा हुआ है। लाशों को नीले रंग की पॉलिथीन से ढककर रखा गया है। कुछ दिन पहले ही मुंबई के सायन अस्पताल के अंदर से भी ऐसा ही वीडियो सामने आया था। 

महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नितेश राणे ने अस्पताल का यह वीडियो ट्वीट किया है। यह वीडियो 11 मई की सुबह 7 बजे का है। राणे ने लिखा है, ‘बृहन्मुंबई महा नगरपालिका चाहती है कि हम इलाज के दौरान अपने आसपास इसी तरह की लाशों को देखते रहें क्योंकि वह अपने काम में सुधार नहीं करना चाहती।’ 

राणे ने कहा है कि इस तरह के वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि महाराष्ट्र में हालात क़ाबू से बाहर हो गए हैं।

इस तरह के हालात बेहद अमानवीय हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ़ के लिए कोरोना संक्रमितों का इलाज करना कितना मुश्किल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। 

यह हालात तब हैं जब मुंबई शहर इस वायरस के संक्रमण से लगभग ख़त्म हो चुका है। मुंबई में 13,564 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 508 लोगों की मौत हो चुकी है। करोड़ों लोगों को रोज़गार देने वाले इस शहर में पिछले लगभग दो महीने से कामकाज पूरी तरह चौपट है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें