डिसलाइक से नहीं उबर पा रही बीजेपी, अब मोदी के काम पर बने वीडियो को किया नापसंद
बीजेपी के लिए बना सिरदर्द
कुल मिलाकर यह बीजेपी के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है कि आख़िर ऐसा क्या हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यू ट्यूब पर लोगों ने नापसंद करना शुरू कर दिया है क्योंकि मोदी की लोकप्रियता नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक मंदी और कोरोना संकट में भी घटती नहीं दिख रही थी तो अब अचानक लोग डिसलाइक क्यों करने लगे हैं।
कुछ लोगों का मानना है कि यह NEET और JEE के परीक्षार्थियों और उनके माता-पिता का गुस्सा है। देश में 26 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी NEET और JEE की परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने और कई राज्य सरकारों ने मांग की थी कि कोरोना संक्रमण के बेहद कठिन हालात में केंद्र सरकार को ये परीक्षाएं टाल देनी चाहिए लेकिन केंद्र सरकार नहीं मानी और इन लोगों को सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली।
अब बीजेपी कैसे इस मुसीबत से निपटती है, ये देखने वाली बात होगी। क्योंकि बीजेपी सब कुछ कर सकती है लेकिन लोगों को वीडियो लाइक या डिसलाइक करने से नहीं रोक सकती।