+
कोरोना: बीजेपी ने राजस्थान में रद्द की जन आक्रोश यात्रा 

कोरोना: बीजेपी ने राजस्थान में रद्द की जन आक्रोश यात्रा 

राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि हालात सामान्य होने पर हम फिर से लोगों के बीच में जाएंगे। उन्होंने बताया कि जन आक्रोश यात्रा के तहत जो बची हुई यात्राएं थी उन्हें कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया गया है। 

चीन में एक बार फिर पांव फैला रही कोरोना महामारी को लेकर भारत में भी चिंताएं बढ़ने लगी हैं। इसे देखते हुए बीजेपी ने राजस्थान में चल रही अपनी जन आक्रोश यात्रा को रद्द कर दिया है। राजस्थान बीजेपी के प्रभारी और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने न्यूज़ 24 के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। 

बीजेपी ने राजस्थान में 1 दिसंबर को जन आक्रोश यात्रा शुरू की थी। इसके साथ ही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा भी कई दिनों तक राज्य में चलती रही। 

बीते दिन ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने की अपील की थी।

राजस्थान में अगले साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और कांग्रेस शासित इस राज्य में उसे सत्ता से हटाने की तैयारी के साथ बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा शुरू की थी। 

अरुण सिंह ने कहा कि हालात सामान्य होने पर हम फिर से लोगों के बीच में जाएंगे। उन्होंने बताया कि जन आक्रोश यात्रा के तहत जो बची हुई यात्राएं थी उन्हें कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया गया है। अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी कोरोना के प्रोटोकॉल को और लोगों के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में सही फैसला लेना चाहिए। 

नड्डा ने दिखाई थी हरी झंडी

जन आक्रोश यात्रा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई थी। इस यात्रा को राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरना था। यात्रा के दौरान राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल सहित तमाम नेताओं ने कई जगहों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

बीजेपी नेताओं ने इस दौरान राजस्थान कांग्रेस में चल रही गुटबाजी और कांग्रेस सरकार की कथित नाकामियों को मुद्दा बनाया। 

 - Satya Hindi

कश्मीर तक जाएगी भारत जोड़ो यात्रा: राहुल

उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर तक जाएगी। राहुल ने कहा कि सरकार ने नया आइडिया निकाला है और मुझे चिट्ठी लिखी है कि कोरोना आ रहा है, यात्रा बंद कर दो। उन्होंने कहा कि अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं। 

भारत जोड़ो तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान का सफर तय करते हुए हरियाणा पहुंची है और 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करने वाली है। 

राहुल ने ट्वीट भी किया है और कहा है कि प्रधानमंत्री जी, दिल्ली की तरफ आ रहा ये जनसैलाब, महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत के खिलाफ है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें