+
डिप्टी सीएम से चूके सुशील मोदी राज्यसभा जाएंगे 

डिप्टी सीएम से चूके सुशील मोदी राज्यसभा जाएंगे 

बिहार में इस बार उप मुख्यमंत्री का पद पाने से चूके बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी राज्यसभा जाएंगे। 

बिहार में इस बार उप मुख्यमंत्री का पद पाने से चूके बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी राज्यसभा जाएंगे। पार्टी ने बिहार में खाली हुई एक सीट के लिए मोदी को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रहे राम विलास पासवान के निधन से खाली हुई है। इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी मोदी को राज्यसभा भेज सकती है और ऐसा ही हुआ। भविष्य में होने वाले कैबिनेट विस्तार में उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में भी जगह दी जा सकती है। बीजेपी को बिहार में सुशील मोदी के समर्थकों की नाराज़गी को दूर करने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है। 

खुलकर नाराज़गी जताई थी

तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट कर अपनी नाराज़गी का इजहार किया था। ख़ुद को दी गई जिम्मेदारियों के लिए बीजेपी व संघ परिवार का आभार व्यक्त करते हुए सुशील मोदी ने कहा था, ‘कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।’ इसका सीधा मतलब यही था कि सुशील मोदी लोगों को बताना चाहते थे कि उनसे डिप्टी सीएम का पद छीना गया है।

 - Satya Hindi

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें