+
यूपी: देखिए, बीजेपी विधायक के वोट मांगने का वीडियो क्यों वायरल हो रहा है

यूपी: देखिए, बीजेपी विधायक के वोट मांगने का वीडियो क्यों वायरल हो रहा है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी विधायक चर्चा में हैं, लेकिन कानपुर के बीजेपी विधायक दूसरी वजह से चर्चा में हैं। जानिए क्यों वायरल हो रहा है उनका वीडियो। 

उत्तर प्रदेश के कानपुर में वोट मांगने का बीजेपी विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि एक शख्स अपने घर के अहाते में स्नान कर रहा है। उसने चेहरे पर साबुन लगाया है और इसी बीच विधायक वोट मांगने आ जाते हैं। विधायक उस शख्स को पर्चा पकड़ाते हैं और पूछते हैं कि राशन कार्ड वगैरह है?

विधायक के 9 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहे विधायक का नाम सुरेंद्र मैथानी है। अरविंद चौहान नाम के यूज़र ने ट्विटर पर ट्वीट किया है, 'बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने स्नान कर रहे एक युवक को वोट देने के लिए कहा। यह मजेदार घटना कानपुर के गोविंदनगर निर्वाचन क्षेत्र में उनके चुनाव प्रचार के दौरान रिकॉर्ड हो गई।'

इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा चुनाव में चुनावी रैलियों और सभाओं पर प्रतिबंध है। चुनाव आयोग ने पाँच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तो घोषणा कर दी, लेकिन इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ही कई तरह के कड़े प्रतिबंध भी लगाए हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा है कि 15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, पदयात्रा और चुनावी कार्यक्रम आदि नहीं हो सकेंगे। उसके बाद चुनाव आयोग हालात की समीक्षा करेगा।

हालाँकि, आयोग ने डोर-टू-डोर अभियान की अनुमति दी है। इसमें टीमों में लोगों की संख्या सीमित की गई है। आयोग ने कहा है कि डोर-टू-डोर अभियान में प्रत्येक टीम में केवल पांच लोग शामिल हो सकते हैं।

चुनाव आयोग के इस फ़ैसले के मद्देनज़र ही विधायक डोर टू डोर अभियान कर रहे हैं। कानपुर के बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी अपनी विधानसभा सीट पर प्रचार का यही तरीका अपनाया। उन्होंने खुद ही इसकी तसवीरों को ट्वीट किया है। 

वायरल हुए एक वीडियो में मैथानी नहाते हुए एक आदमी से बात करते हैं। विधायक अंदर घुसते हैं और सवाल पूछने लगते हैं।

एक पत्रकार आलोक पांडे ने ट्वीट किया है, 'कानपुर में बीजेपी विधायक डोर टू डोर अभियान के तहत नहा रहे एक व्यक्ति के घर में घुसे, उनसे पूछा- कॉलोनी (घर) हो गई, राशन कार्ड है? शख्स बोला- हां हां ; हंस सब है।'

बता दें कि चुनाव आयोग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को कराया जाएगा। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक ही दिन 14 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। जबकि मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोटिंग होगी। सभी राज्यों में 10 मार्च को चुनाव नतीजे आएंगे।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें