+
बीजेपी ने क्यों कहा, 90% वोटर ही मतदान करें?

बीजेपी ने क्यों कहा, 90% वोटर ही मतदान करें?

किसी दल को 90 फ़ीसदी ही वोट क्यों चाहिए? ज़्यादा से ज़्यादा या 100 फ़ीसदी तक क्यों नहीं? यदि यह सवाल आपको भी बेचैन करता है तो कोई बात नहीं, यह सवाल ही कुछ ऐसा है। 

 - Satya Hindi

कमलनाथ के वायरल वीडियो को भाजपा ने जमकर अपना हथियार बनाया था और जमकर इस ‘मुद्दे’ को ‘खेला’ भी था। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश की एक चुनावी सभा में इस वायरल विडियो का ज़िक्र करते हुए कमलनाथ को संकेतों में जमकर आड़े हाथों भी लिया था।

तो कितने वोटरों ने किसको वोट दिया

किस दल को कितने मत मिले, यह तो मतगणना के दिन पता चलेगा, लेकिन वोटिंग कितनी हुई यह मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार को बताया। इसके अनुसार राज्य के इतिहास में सर्वाधिक 75.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यानी कुल मतदान 90 फ़ीसदी नहीं हुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गृह ज़िले छिंदवाड़ा में सबसे ज़्यादा 83.09 प्रतिशत मतदान हुआ। साल 2013 में इस ज़िले में 81.09 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।प्रदेश में कुल 51 ज़िले हैं। इन ज़िलों में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं, इन सीटों के लिए ज़िलेवार वोटिंग में 15 ज़िले ऐसे रहे जहाँ 80 प्रतिशत या उससे ज़्यादा मतदान हुआ। इसके अलावा 27 ज़िलों में 70 से 80 प्रतिशत और नौ ज़िलों में 60 से 70 फ़ीसदी के बीच वोटिंग हुई।प्रदेश में साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 72.18 प्रतिशत वोट डाले गए थे। उसकी तुलना में मतदान के प्रतिशत में 2.87 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। यदि साल 2008 से तुलना की जाए तो सामने आता है कि विधानसभा के 2008 के चुनाव में हुए कुल 69.28 प्रतिशत की तुलना में इस बार 5.77 प्रतिशत मतदान ज्यादा हुआ। यह बढ़ा हुआ वोट किसको गया, इसका अंदाज़ा हम 11 दिसंबर को आने वाले परिणामों के बाद ही लगा पाएँगे।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें