केजरीवाल अब बंगले के रिनोवेशन पर घिरे, '8 लाख का एक-एक पर्दा'
आम आदमी की राजनीति का दावा करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अब सरकारी बंगले पर 'अनाप-शनाप पैसे' खर्च करने का आरोप लगा है। मीडिया के एक रिपोर्ट के हवाले से बीजेपी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास की मरम्मत पर क़रीब 45 करोड़ रुपये ख़र्च कर दिए। उसने यह भी आरोप लगाया है कि यहाँ तक कि केजरीवाल ने एक-एक पर्दे पर आठ-आठ लाख रुपये ख़र्च किए हैं। इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि 'चर्चा तो इस पर भी होनी चाहिए कि पीएम मोदी ने 8400 करोड़ का जहाज ख़रीदा..., एमपी सीएम के निवास की रंगाई-पुताई में 20 करोड़ ख़र्च हुए....'।
दिल्ली बीजेपी ने आरोप लगाया है कि 'जिस केजरीवाल ने कहा था कि हम गाड़ी-बंगला नहीं लेंगे, उसी ने बंगले की मरम्मत पर 45 करोड़ रुपये ख़र्च कर दिए।
खुद को आम आदमी बता कर राजनीति में आने वाले CM केजरीवाल पर ने
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 25, 2023
◆ सीएम आवास में 23 पर्दे लगाने के ऑर्डर दिए
◆ शुरुआत में 8 पर्दे लगे जिसकी कीमत 45 लाख रुपये
◆ दूसरे फेज में 51 लाख की कीमत वाले 15 पर्दे लगे #KejriwalKaMahal pic.twitter.com/IVqn0gevkL
बीजेपी ने ये आरोप टाइम्स नाउ नवभारत की एक रिपोर्ट के हवाले से लगाए हैं। मीडिया की इस रिपोर्ट का नाम 'ऑपरेशन शीशमहल' दिया गया है। इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री के आवास की मरम्मत पर ख़र्च किए गए रुपयों का लेखा-जोखा दिखाया गया है।
टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीएम आवास में 23 पर्दे लगाने के ऑर्डर दिए गए, जिसमें शुरुआत में 8 पर्दे लगे जिसकी क़ीमत 45 लाख रुपये है। इसमें आगे कहा गया है कि दूसरे फेज में 51 लाख की क़ीमत के 15 पर्दे लगाए जाने हैं।
इसके अलावा कहा गया है कि घर में सरकारी खर्च से 1 करोड़ रुपये से अधिक के मार्बल लगाए गए। रिपोर्ट के अनुसार ये मार्बल विदेशी लगाए गए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि केजरीवाल के सरकारी आवास में जो मार्बल लगा है, वह वियतनाम से मंगाया गया था। सुपीरियर क्लास के डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपए है, जिसकी फिटिंग भी अलग तरीके से कराई जाती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटिरियर डेकोरेशन 11.30 करोड़ रुपये, सुपीरियर इंटिरियर कंसल्टेंसी के लिए 1 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए।
इन खुलासों के बाद बीजेपी ने हमला किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'केजरीवाल कट्टर ईमानदार नहीं, कट्टर बेईमान हैं।'
केजरीवाल कट्टर ईमानदार नहीं, कट्टर बेईमान हैं - @girirajsinghbjp #KejriwalKaMahal pic.twitter.com/sex2BTa5yZ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 25, 2023
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी हमला किया है और कहा है, 'मैंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा था कि जिस दिन केजरीवाल के बंगले का सच सामने आ गया उस दिन सारे देश को पता चल जाएगा कि केजरीवाल कैसी अय्याशी वाला जीवन जी रहा है।'
मैंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा था कि जिस दिन केजरीवाल के बंगले का सच सामने आ गया उस दिन सारे देश को पता चल जाएगा कि केजरीवाल कैसी अय्याशी वाला जीवन जी रहा है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 25, 2023
आज #OperationSheeshMahal में सच कैमरों में दिख रहा है https://t.co/QomB71rRJX
इन हमलों के बाद आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी पर फिजूलख़र्च करने का आरोप लगाया है। इसने कहा है, 'चर्चा तो इस पर भी होनी चाहिए- पीएम मोदी ने 8400 करोड़ का जहाज ख़रीदा, गुजरात सीएम ने 191 करोड़ का जहाज़ ख़रीदा, एमपी सीएम के निवास की रंगाई -पुताई में 20 करोड़ ख़र्च हुए, पीएम मोदी ने 1 इवेंट में 1 घंटे में ही 10 करोड़ फूंक डाले।'
चर्चा तो इस पर भी होनी चाहिए-
— AAP (@AamAadmiParty) April 25, 2023
▪️PM Modi ने 8400 Crore का जहाज ख़रीदा
▪️Gujarat CM ने 191 करोड़ का जहाज़ ख़रीदा
▪️MP CM के निवास की रंगाई -पुताई में 20 Cr ख़र्च हुए
▪️PM Modi ने 1 Event में 1 घंटे में ही 10 Cr फूंक डाले
- @raghav_chadha#4thiPassRajaKaSheeshMahal pic.twitter.com/gJzKWW3vkH
रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा- 'केजरीवाल ने कहा था कि मैं बंगला-गाड़ी नहीं लूंगा, मार्बल पर इतना खर्च करना कहां की नैतिकता है, इस तरह के काम से लोगों का राजनेताओं से विश्वास उठ जाएगा'। बीजेपी के विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि पूरी दिल्ली जब कोविड से त्रस्त थी, तब सीएम अपने आवास को चमकाने में जुटे थे। वहीं, बीजेपी नेता आरपी सिंह ने केजरीवाल पर वार करते हुए कहा कि 44 करोड़ में कई मकान बन जाते, लोगों के सिर पर छत आ जाती।