बिहार के वैशाली जिले में रविवार रात को हुए एक बड़े हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग सड़क के किनारे एक पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। हादसा रात 9 बजे हुआ।
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैशाली जिले में हुए सड़क हादसे को लेकर दुख जताया है और घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है।
वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि शादी विवाह से जुड़ी एक परंपरा के चलते कुछ लोग पीपल के पेड़ के पास इकट्ठा हुए थे। कुछ दिनों बाद शादी होनी थी लेकिन महनार-हाजीपुर हाईवे पर तेज रफ्तार से ट्रक चला रहा एक ड्राइवर ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और उसने इन लोगों को रौंद दिया।
हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और उन्होंने घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक बहुत तेज रफ्तार से जा रहा था।
हादसे के बाद लोगों के रोने बिलखने की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। इस घटना से नाराज लोगों ने आक्रोशित होकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि पुलिस घटना के बहुत देर बाद मौके पर पहुंची।
आर्थिक सहायता का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि मृतकों को 5-5 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों का इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
वैशाली के पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि ड्राइवर नशे में था या नहीं इसका पता उसका चिकित्सकीय परीक्षण होने के बाद ही चलेगा।