+
आजमगढ़: प्रेमी ने की पूर्व प्रेमिका की हत्या, 6 टुकड़े किए

आजमगढ़: प्रेमी ने की पूर्व प्रेमिका की हत्या, 6 टुकड़े किए

9 नवंबर को प्रिंस यादव आराधना को अपनी बाइक पर बैठा कर एक मंदिर में ले गया। जब वे लोग मंदिर पर पहुंचे तो प्रिंस यादव ने सर्वेश यादव की मदद से आराधना को एक गन्ने के खेत में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन दोनों ने उसके शव के 6 टुकड़े किए और उन्हें पॉलिथीन बैग में भरकर एक कुएं में फेंक दिया। लेकिन हत्या को अंजाम क्यों दिया गया?

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक शख्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद उसके शव के 6 टुकड़े कर उन्हें कुएं और तालाब में फेंक दिया। मुख्य अभियुक्त का नाम प्रिंस यादव है। पुलिस ने शनिवार को एक एनकाउंटर के दौरान उसे पकड़ लिया। उसके पास से एक अवैध असलहा बरामद किया गया है। 

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि 16 नवंबर को एक अज्ञात युवती का शव कुएं में मिला था। उसका सिर नहीं था और बाकी शरीर के अंगों को भी काटा गया था। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई थी और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

युवती की हत्या का पता तब चला जब स्थानीय लोगों ने कुएं के भीतर मानव अंग पड़े हुए देखे। उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में था। युवती का नाम आराधना था और वह आजमगढ़ जिले के इशाकपुर गांव में रहती थी। 

युवती से था प्रेम संबंध 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रिंस यादव ने पूछताछ में अपना गुनाह स्वीकार किया है। यादव ने बताया कि उसका युवती के साथ 2 साल से प्रेम संबंध था। युवती की इस साल फरवरी में शादी हुई थी और उस वक्त प्रिंस यादव विदेश में था। युवती की शादी होने की बात से वह बेहद नाराज था। 

घटना में 9 लोग हैं शामिल 

पुलिस अधीक्षक ने एएनआई को बताया कि प्रिंस यादव ने युवती को डराया धमकाया कि वह वह अपनी शादी को तोड़ दे और उसके साथ रहे। उन्होंने बताया कि हत्या की वारदात में प्रिंस यादव के परिजनों ने भी उसका साथ दिया है। घटना में कुल 9 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हत्या की वारदात में शामिल प्रिंस यादव के मामा का लड़का सर्वेश यादव फरार है। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। 

वारदात में शामिल अन्य लोग घटना की योजना बनाने या फिर अपराधियों को शरण देने के काम में शामिल थे। 

पुलिस ने बताया कि 9 नवंबर को प्रिंस यादव आराधना को अपनी बाइक पर बैठा कर एक मंदिर में ले गया। जब वे लोग मंदिर पर पहुंचे तो प्रिंस यादव ने सर्वेश यादव की मदद से आराधना को एक गन्ने के खेत में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन दोनों ने उसके शव के 6 टुकड़े किए और उन्हें पॉलिथीन बैग में भरकर एक कुएं में फेंक दिया। 

पुलिस के मुताबिक दोनों ने उसके शव को वहां से कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने सर्वेश यादव के पास से एक धारदार हथियार और कारतूस भी बरामद किया है। इस मामले में सर्वेश के अलावा प्रमिला यादव, सुमन, राजाराम, कलावती, मंजू, शीला भी अब तक फरार हैं। 

 - Satya Hindi

श्रद्धा वालकर हत्याकांड

बताना होगा कि दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड की देश भर में जबरदस्त चर्चा है। 26 साल की श्रद्धा और 28 साल का आफताब लिव इन रिलेशनशिप में दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहते थे। 

आफताब ने पुलिस को बताया है कि उन दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई होने लगी थी और 18 मई को श्रद्धा की हत्या के बाद उसने श्रद्धा के शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था और इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें