+
राजस्थान में 72.14 फ़ीसदी और तेलंगाना में 67 फ़ीसदी मतदान

राजस्थान में 72.14 फ़ीसदी और तेलंगाना में 67 फ़ीसदी मतदान

राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच काफी कड़ा मुकाबला है। तेलंगाना में कांग्रेस-तेलुगू देशम पार्टी का गठबंधन टीआरएस को टक्कर दे सकता है। चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

  • राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। राजस्थान में 200 में से 199 और तेलंगाना में सभी 119 सीटों पर मतदान हो रहा है। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को बेहद अहम माना जा रहा है। आज शाम को पाँच बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएँगे। वोटिंग से जुड़ा हर अपडेट आप नीचे पढ़ सकते हैं।

राजस्थान में 72.14 फ़ीसदी और तेलंगाना में 67 फ़ीसदी मतदान हुआ।

राजस्थान : सीकर के फतेहपुर में सुभाष स्कूल में बने एक पोलिंग बूथ पर दो गुटों के बीच झड़प के बाद हिंसा और आगजनी हुई। इससे 30 मिनट तक मतदान रुका रहा। पुलिस ने उपद्रवियों को मौके से हटाकर मतदान फिर से शुरू करवाया। 

  • राजस्थान में कई मतदान केंद्रों से EVM ख़राब होने की शिकायत आ रही हैं। कई जगह नाराज़ लोगों ने हंगामा भी किया। EVM की ख़राबी से आम आदमी ही नहीं मोदी सरकार के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी परेशान हैं।
  • मेघवाल सुबह बीकानेर पूर्व के बूथ नंबर 172 पर मतदान के लिए पहुँचे और लाइन में लग गए। थोड़ी देर बाद EVM खराब हो गई, इसे ठीक करने में कई घंटे लग गए। तब तक वे लाइन में खड़े रहे। मेघवाल बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

  • राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने शरद यादव के एक बयान पर आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने के लिए कहा है। राजे ने कहा है कि भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए चुनाव आयोग को इस तरह की भाषा पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं अपमानित महसूस कर रही हूँ और मुझे लगता है कि सभी महिलाओं का अपमान हुआ है।' शरद यादव ने कहा था, 'वसुंधरा (राजे) को आराम दो, वे थक गई हैं, बहुत मोटी हो गई हैं।'

  • राजस्थान : जयपुर के किशनपुरा में 105 साल की महिला भी वोट डालने आईं। महिला के परिजनों ने कहा कि पोलिंग बूथ पर व्हील चेयर की सुविधा नहीं है। इसलिए हमें उन्हें उठाकर लाना पड़ा। 

  • राजस्थान में 3 बजे तक 59.43 फ़ीसदी जबकि तेलंगाना में 56.17 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

  • राजस्थान के जालोर की अहोर विधानसभा के पोलिंग बूथ 253 और 254 में ईवीएम ख़राब होने के कारण कुछ देर के लिए मतदान को रोकना पड़ा। इससे नाराज़ लोगों ने हंगामा किया।

  • सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के शास्त्रीपुरम में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

  • अभिनेता चिरंजीवी ने हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाक़े के एक पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और मतदान किया।

  • राजस्थान के बीकानेर में तकनीकी ख़राबी के कारण एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम को बदला गया।

  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव के लिए जोधपुर में बने एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

  • टीआरएस सांसद के कविता ने निज़ामाबाद के एक पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े होकर मतदान के लिए इंतजार किया।

  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर के एक मतदान केंद्र पर अपने वोट का इस्तेमाल किया।

  • राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झलावर के झालरापाटन के पिंक बूथ में अपना वोट डाला।

  • केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर में वोट डाला।

  • जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट पर 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने वोट डाला। इससे युवा मतदाताओं को प्रेरणा लेते हुए मतदान ज़रूर करना चाहिए।

  • राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

  • तेलंगाना के निज़ामाबाद इलाक़े के एक बूथ पर मतदान करते लोग।

  • तेलंगाना में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जबकि राजस्थान में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ।
  • सभी विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपैट का प्रयोग किया जा रहा है। दोनों राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 11 दिसंबर को छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।  

  • राजस्थान में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस, कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन और बीजेपी में त्रिकोणीय लड़ाई की संभावना है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें