+
हार से इतने बौखलाए कि राजेश पायलट जी को मुद्दा बना रहे मोदी: गहलोत

हार से इतने बौखलाए कि राजेश पायलट जी को मुद्दा बना रहे मोदी: गहलोत

राजस्थान में चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर हमला किया। जानिए, पायलट के बारे में पीएम मोदी के बयान पर क्या कहा।

राजेश पायलट पर पीएम मोदी की टिप्पणी को लेकर अशोक गहलोत ने उनपर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब ऐसी स्थिति में पहुँच गए हैं कि स्वर्गीय राजेश पायलट जी को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर यह भा आरोप लगाया कि वह गुर्जर समुदाय को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।

गहलोत ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'पीएम मोदी अपनी हार से इतना बौखला चुके हैं कि उन्होंने स्वर्गीय श्री राजेश पायलट जी को चुनाव का मुद्दा बना दिया। वे गुर्जर समुदाय को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। बीजेपी के राज में ही फ़ायरिंग की 22 घटनाएं हुईं, जिनमें गुर्जर समाज के कई लोग मारे गए थे।' सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार तक चली गई और जब मैं मुख्यमंत्री बना तो उन्हें भाईचारे और प्यार से समझाया, उन्हें आरक्षण दिया। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि आज ये गुर्जर समाज के बारे में किस मुँह से बात करते हैं?

गहलोत का यह बयान उस मामले में आया है जिसमें पीएम मोदी ने बुधवार को राजस्थान चुनाव में पायलट कार्ड खेला था। भीलवाड़ा में पीएम ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी में जो भी 1 परिवार से टकराता है वो हमेशा के लिए खत्म हो जाता है। पीएम मोदी ने कहा था, 'राजेश पायलट ने गांधी परिवार को चुनौती देने की कोशिश की थी। वह तो अब नहीं रहे। अब राजेश पायलट की सजा उनके बेटे सचिन पायलट को दी जा रही है।'

हालाँकि इस मामले में कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बुधवार को ही जवाब दे दिया था कि प्रधानमंत्री को झूठ परोसने की बजाय उस गुर्जर समुदाय से माफ़ी मांगनी चाहिए थी जिसके 72 नौजवान गुर्जर आंदोलन में भाजपा के राज में मारे गए थे।

बहरहाल, गहलोत ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी के सारे नेता यहां आकर सिर्फ भड़काने वाले अमर्यादित बयान देते हैं। उन्होंने चुनौती दी कि 'आप राजस्थान में हमारे काम को लेकर बहस कीजिए, हमारी योजनाओं पर बात कीजिए, लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया।'

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने उनकी सरकार गिराने का पूरा प्रयास किया, लेकिन राजस्थान में सरकार नहीं गिरा पाई। उन्होंने कहा कि आज उन्हें इसी बात की टीस सता रही है।

गहलोत ने कहा, 'छत्तीसगढ़ में भी 'महादेव ऐप', वहां के मुख्यमंत्री के खिलाफ बीजेपी की एक बहुत बड़ी साजिश थी, जिसका पर्दाफाश हो गया। राजस्थान में ईडी के कई छापे पड़ चुके हैं, लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया।'

गहलोत ने कहा, 'मेरी मांग है कि महादेव ऐप और लाल डायरी मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच होनी चाहिए। बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए ये साजिश रची है।'

उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार ने जिस व्यक्ति से जबरदस्ती गवाही ली, वह कह रहा है कि इन बातों से मेरा कोई संबंध नहीं है। मेरा दुरुपयोग किया गया है। लेकिन मोदी जी, आप साजिश करके चुनाव नहीं जीत सकते हैं।'

गहलोत ने पीएम के चुनावी तौर-तरीक़ों की आलोचना करते हुए कहा, "2017 में गुजरात चुनाव के दौरान मैं वहाँ का प्रभारी था। तब मोदी जी ने कहा- 'अगर मारवाड़ी की बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा?' हम उस वक्त मजबूत थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कहकर वोट ले लिए। अब पीएम मोदी ख़ुद यहां आ रहे हैं। अब मैं तो नहीं कह रहा कि गुजराती की बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा? इसलिए राजस्थानवासियों, मैं तो आपका ही हूं, आपसे दूर नहीं हूं।"

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें