+
अखिलेश का बीजेपी पर हमला- मतगणना में धांधली की आशंका जताई

अखिलेश का बीजेपी पर हमला- मतगणना में धांधली की आशंका जताई

लोकसभा चुनाव की मंगलवार को होने वाली मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जानिए, उन्होंने बीजेपी पर क्या-क्या आरोप लगाए। 

अखिलेश यादव ने कहा है कि मतगणना के दौरान बीजेपी किसी भी साज़िश-षड्यंत्र में शामिल हो सकती है। उन्होंने मतगणना में धांधली किए जाने की आशंका जताई है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सपा नेता ने कहा कि इसके लिए मतगणना धीमी करवाकर रात में बत्ती गुल करवाई जा सकती है। उन्होंने एग्ज़िट पोल में जुटे लोगों का बीजेपी से संबंध होने और मतगणना से पहले एक माहौल तैयार करने का आरोप भी लगाया। इसके साथ ही उन्होंने वोटिंग के बाद काफ़ी ज्यादा बढ़े मतदान प्रतिशत को लेकर भी संदेह जताया।

अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'यह जवाब इलेक्शन कमीशन को देना चाहिए अगर किसी को इस बात का शक है कि वोट आखिरकार क्यों बढ़ रहा है? जो फार्म 17 सी है उसमें पूरी जानकारी है कि कितना वोट पड़ा है। मुझे उम्मीद है इलेक्शन कमीशन तमाम नियमों का पालन करेगा।'

सपा नेता ने कहा, 'फार्म 17 सी की कॉपी एजेंटो के पास है, हमारी पार्टी के पास कार्यालय में वे सारे फॉर्म हैं, क्योंकि हमें पता था कि बीजेपी किसी भी षड्यंत्र में शामिल हो सकती है इसलिए डे वन से पूरी जानकारी हम लोगों ने रखी है।'

अखिलेश ने कहा, 'मौके के एजेंटों को सुरक्षा का इंतज़ाम चुनाव आयोग करेगा। क्योंकि जब भारतीय जनता पार्टी कमजोर दिखेगी, हार की तरफ़ जाएगी तो शासन-प्रशासन उनका है, उनकी कोशिश होगी कि एजेंटों को भी डराया-धमकाया जाए।' 

उन्होंने एग्ज़िट पोल कराने वाली एजेंसियों के लोगों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'इतनी तपती गर्मी में लोगों ने इस लोकतंत्र को, संविधान को मजबूत बनाने के लिए मतदान किया, किसी भी जगह पर ऐसा नहीं दिखा कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में लोग आए हो। जो एग्जिट पोल वाली संस्थाएं, एजेंसियाँ हैं, क्या वे भाजपा के लिए कई वर्षों से बूथ मैनेजमेंट का कार्य कर रही हैं या नहीं कर रही हैं।'

इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि भाजपा के 'झूठे राष्ट्रवाद' ने देश को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सामाजिक रूप से देश का सौहार्द्र बिगाड़ा, भाईचारा खत्म किया, जाति से जाति और संप्रदाय से संप्रदायों को लड़वाया, संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण को खत्म करने की कोशिश की, बेरोजगारों से छल किया, पेपर लीक कराए। मणिपुर, हाथरस, महिला पहलवान, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार और सबसे खराब व्यवहार किए जाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने आर्थिक रूप से इलेक्टोरल बॉन्ड का ऐतिहासिक भ्रष्टाचार किया। 

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस तब हुई है जब एक दिन बाद मंगलवार को मतगणना होनी है। लोकसभा चुनाव के आख़िरी दिन आए एग्ज़िट पोल में एनडीए की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की गई है।

तमाम एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 350-400 के बीच सीटें मिलती बताई गई हैं। इन सर्वे में विपक्षी इंडिया गठबंधन को 125 और 170 के बीच सीटें मिलती दिखाई गई हैं। हालाँकि, इंडिया गठबंधन ने एग्ज़िट पोल के दावों को खारिज कर दिया है और कहा है कि उनका गठबंधन 295 से ज़्यादा सीटें ला रहा है।

एग्ज़िट पोल के विष्लेषणों को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है, 'एग्ज़िट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएम है। प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता।'

राहुल गांधी ने इन एग्ज़िट पोल को खारिज कर दिया था और एग्ज़िट पोल को 'मोदी मीडिया पोल' क़रार दिया था। उन्होंने कहा था, 'ये एग्जिट पोल नहीं है। ये 'मोदी-मीडिया' पोल है। उनका फैंटेसी पोल है.... इंडिया गठबंधन की 295 सीटें आ रही हैं।'

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें