+
अखिलेश की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, पत्नी और बेटी की पॉजिटिव, योगी ने फोन किया

अखिलेश की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, पत्नी और बेटी की पॉजिटिव, योगी ने फोन किया

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन पत्नी डिंपल यादव और बेटी कोविड 19 पॉजिटिव पाई गई हैं। डिंपल ने खुद यह जानकारी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात अखिलेश यादव को फोन कर उनकी पत्नी और बेटी की खैरियत पूछी। देश में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा है, इसी के साथ कोरोना मरीजों में भी इजाफा हो रहा है।

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि पूरे परिवार का टेस्ट हुआ था लेकिन अखिलेश की न सिर्फ एंटीजन रिपोर्ट नेगेटिव आई बल्कि आरटी पीसीआर रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।

डिंपल और उनकी बेटी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

डिंपल ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। उनके ट्वीट किए जाने तक सिर्फ उन्हीं दोनों की रिपोर्ट आई थी।

अखिलेश की रिपोर्ट बाद में आई थी।

देर रात यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को फोन कर उनसे उनकी पत्नी और बेटी का हालचाल पूछा।

 - Satya Hindi

डिंपल के मुताबिक इन लोगों ने कल जांच कराई थी। उसकी रिपोर्ट आज आई तो उसमें कोविड 19 पॉजिटिव बताया गया।

लेकिन अभी दोनों में बुखार आदि के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं।

उन्होंने उनसे मिलने वालों लोगों से अनुरोध किया है कि सभी लोग वैक्सीन लगवा लें।

 - Satya Hindi

हालांकि पूरे परिवार को पहले से ही दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं।

इससे यह भी साफ हो गया कि वैक्सीन लगवाने के बावजूद लोगों को कोरोना हो रहा है। वैक्सीन कारगर नहीं नजर आ रही है।

इस बीच उनके पति और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा जारी है।

इटावा, मैनपुरी और एटा का दौरा पूरा करके आज रात वो दिल्ली पहुंच जाएंगे।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें