+
राजनीतिक गठजोड़ के बाद निजी रिश्तों में आई गर्माहट, अखिलेश पहुँचे बुआ के घर 

राजनीतिक गठजोड़ के बाद निजी रिश्तों में आई गर्माहट, अखिलेश पहुँचे बुआ के घर 

अखिलेश यादव ने मायावती के घर पहुँच कर उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दीं तो बीएसपी सुप्रीमो ने ख़ुद बाहर निकल कर उनका स्वागत किया।

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दीं। मायावती उनकी आगवानी करने ख़ुद बाहर निकल कर आईं। अखिलेश ने मायावती को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। उन्हें एक ख़ास दुपट्टा भी भेंट में दिया। अखिलेश के साथ बसपा महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा, सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और सपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी हैं। दोनो नेता साथ-साथ भोजन कर रहे हैं। 

मायावती 63वां जन्मदिन मना रही हैं। वे बड़े ही शान शौकत के साथ जन्मदिन मनाती रही हैं और पहले उनके जन्मदिन पर कई बार विवाद हो चुका है। इस बार वे बेहद सादगी के साथ जन्मदिन मना रही हैं। पर इस बार के जन्मदिन का महत्व यह है कि यह आम चुनाव के ठीक पहले है। सपा और बसपा के बीच कुछ दिन पहले ही राजनीतिक गठजोड़ हुआ है। उस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा था कि जिस दिन मायावती का अपमान बीजेपी के कुछ नेताओं ने किया था, उसी दिन उन्होंने साथ-साथ चुनाव लड़ने और बीजेपी को रोकने का मन बना लिया था। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मायावती का अपमान उनका यानी अखिलेश का अपमान समझा जाएगा और वे इसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

यह भी पढ़ें: 2019 चुनाव में एसपी 38, बीएसपी 38 सीटों पर लड़ेंगी

यह भी पढ़ें: सपा-बसपा गठबंधन से क्या मायावती बन पाएँगी प्रधानमंत्री?

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें