+
रश्मिका मंदाना के बाद, अब कैटरीना कैफ की डीपफेक तस्वीर सामने आई 

रश्मिका मंदाना के बाद, अब कैटरीना कैफ की डीपफेक तस्वीर सामने आई 

कैटरीना कैफ की वायरल हो रही एडिटिंग की हुई तस्वीर में उन्हें तौलिये के बजाय लो-कट सफेद टॉप और मैचिंग बॉटम पहने देखा जा सकता है। इस तस्वीर को मॉर्फ कर बनाया गया है।  

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के एक डीपफेक वीडियो सामने आने के बाद अब कैटरीना कैफ का एक डीपफेक फोटो सामने आया है। उनकी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' से जुड़ी इस तस्वीर को मॉर्फ कर वायरल किया गया है। इसकी मूल तस्वीर को कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। 

इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते समय उन्होंने लिखा था कि वह टाइगर 3 के लिए काफी मेहनत कर रही है। इस फोटो के साथ कई वीडियो क्लिप्स भी थी। 

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मूल तस्वीर में बॉलीवुड स्टार को तौलिया पहने एक हॉलीवुड स्टंट वुमन से लड़ते हुए दिखाया गया है। हालांकि, अब वायरल हो रही इस एडिटिंग की हुई तस्वीर में उन्हें तौलिये के बजाय लो-कट सफेद टॉप और मैचिंग बॉटम पहने देखा जा सकता है।

इस तस्वीर को एआई टूल का उपयोग करके बदल दिया गया है। इस तकनीक से वीडियो और फोटो में व्यक्तियों के चेहरों में हेरफेर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल कर ही शरारती तत्वों ने उनकी फोटो को बदल दिया है। 

कैटरीना कैफ की डीफफेक तस्वीर सामने आने के बाद लोगों ने इस तकनीक के खतरों को लेकर चिंता जताई है। लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया वयक्त की है। 

लोगों ने लिखा है कि टाइगर 3 में कैटरीना कैफ के टॉवल वाले सीन से छेड़छाड़ की गई है। डीपफेक तकनीक से बनी तस्वीरें ध्यान खींच रही है और यह वाकई शर्मनाक है। 

सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है कि एआई एक बेहतरीन टूल है। लेकिन महिलाओं को मॉर्फ करने के लिए अब इसका इस्तेमाल हो रहा है जो कि पूरी तरह से अपराध है। "डीपफेक वास्तव में डरावना है! एआई दिन-ब-दिन खतरनाक होता जा रहा है। 

रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो नो चौंकाया था 

इससे पहले रश्मिका मंदाना के मामले में, एक डीपफेक वीडियो सामने आये था। इसमें किसी और के शरीर पर रश्मिका मंदाना के चेहरे की तस्वीर लगा दी गई थी। इस डीपफेक वीडियो में दिखा था कि काले कपड़े पहने एक महिला लिफ्ट में प्रवेश करती है।

 उसको लेकर दावा किया गया था कि यह रश्मिका का वीडियो है लेकिन जल्द ही सामने आ गया कि यह उनका नहीं बल्कि किसी और का वीडियो है। इस वीडियो में छेड़छाड़ की गई थी। इसे एआई तकनीक का इस्तेमाल कर बनाया गया था। जिसके कारण इसे देखने वाला एक नजर में गलतफहमी का शिकार हो सकता है। 

इस तरह से फेक वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की है। लोगों का कहना है कि इस तरह से तो किसी के भी फेक वीडियो बनाये जा सकते हैं। लोग इसे तकनीक का गलत इस्तेमाल बता रहे हैं। 

मॉर्फ्ड वीडियो सामने आने के बाद बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। रश्मिका मंदाना ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे "बेहद डरावना" बताया था। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें