+
आगरा: छात्रा को भगाने को लेकर बवाल, आरोपी के घर फूंके

आगरा: छात्रा को भगाने को लेकर बवाल, आरोपी के घर फूंके

पुलिस ने छात्रा को बुधवार देर रात को दिल्ली से खोज लिया था लेकिन जिम संचालक की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

आगरा में सिकंदरा के रुनकता इलाके में एक छात्रा को भगाए जाने के मामले में बवाल हो गया है। छात्रा को भगाए जाने का आरोप स्थानीय जिम संचालक साजिद पर लगा है। हालांकि छात्रा ने अपनी मर्जी से उसके साथ जाने की बात कही है। 

भीड़ ने शुक्रवार को साजिद के दो घरों में आग लगा दी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर जिम संचालक के घर में लगाई गई आग को बुझाया।

हालात को बिगड़ते देख कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और आरोपियों की धरपकड़ के काम में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जिम संचालक की गिरफ्तारी न होने के कारण लोग गुस्से में थे।

इस मामले में रुनकता के चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस ने छात्रा को बुधवार देर रात को दिल्ली से खोज लिया था लेकिन जिम संचालक की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

वायरल हुए थे वीडियो 

छात्रा के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वीडियो में छात्रा अपनी मर्जी से जाने की बात कह रही है। इसमें जिम संचालक भी नजर आया था। पुलिस को छात्रा की लोकेशन दिल्ली में मिली थी। 

छात्रा रुनकता की ही रहने वाली है और 11 अप्रैल की दोपहर से गायब थी। जिम संचालक साजिद पर उसे भगा ले जाने का आरोप है। इस मामले में हिंदू महासभा ने पुलिस थाने का घेराव किया था और पुलिस से छात्रा को खोजने के लिए कहा था। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें